इन दिनों विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में विवेक प्रधानमंत्री का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इसका पहला पोस्टर काफी समय पहले जारी हो चुका है. फिल्म का दूसरा पोस्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 18 मार्च को रिलीज करने वाले थे. लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है. यह फैसला गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद लिया गया है. हालांकि, यह खुलासा नहीं हुआ है कि अब दूसरा पोस्टर कब जारी किया जाएगा.
मनोहर पर्रिकर काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. हाल में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इस दौरान उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद वे नहीं बच सके. मनोहर पर्रिकर चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उन्होंने देश के रक्षा मंत्री की भूमिका भी निभाई थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Standing tall! Raja bhaiyya....the master of his domain! #RC12 #VinayaVidheyaRama #VVR
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक मल्टीस्टारर है. इसका निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. यह अगले माह 12 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रत्न टाटा का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. फिल्म में नरेंद्र मोदी के संघर्ष से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.