scorecardresearch
 

देवोलीना के बाद माहिरा शर्मा संग फ्लर्टिंग, सिद्धार्थ शुक्ला ने की एक्ट्रेस के होंठों की तारीफ

पिछले वीकेंड के वार से सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा के रिश्ते में मिठास देखने को मिल रही है. देवोलीना भट्टाचार्जी के बाद सिद्धार्थ और माहिरा में फ्लर्टिंग शुरू हो गई है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-माहिरा शर्मा
सिद्धार्थ शुक्ला-माहिरा शर्मा

Advertisement

बिग बॉस में कब दोस्ती का रिश्ता दुश्मनी में और दुश्मनी का रिश्ता दोस्ती में बदल जाए, मालूम नहीं पड़ता. शो में हर टास्क के बाद रिश्ते बनते बिगड़ते हैं. कभी सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की दोस्ती के किस्से रहा करते थे, लेकिन आज ये एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं. ऐसा ही एक रिश्ता सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा का था.

जबसे शो की शुरुआत हुई सिद्धार्थ और माहिरा को अक्सर लड़ते झगड़ते ही देखा गया. दोनों एक-दूजे पर तंज कसने को कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे. माहिरा पर तो सिद्धार्थ शुक्ला को बेवजह टारगेट करने के आरोप भी लगे. लेकिन पिछले वीकेंड के वार से दोनों के रिश्ते में मिठास देखने को मिल रही है. देवोलीना भट्टाचार्जी के बाद सिद्धार्थ और माहिरा में फ्लर्टिंग देखने को मिल रही है.

Advertisement

सिद्धार्थ के सपोर्ट में माहिरा

बुधवार के एपिसोड में दोनों की शरारतें ज्यादा उभरकर सामने आईं. असीम और सिद्धार्थ की जबसे लड़ाई हुई है ग्रुपिज्म टूट सा गया है. पारस और माहिरा सिद्धार्थ के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. माहिरा बार-बार सिद्धार्थ को छेड़ते हुए भी नजर आईं. वे कहती दिखीं कि आपकी फैमिली में इंफेक्शन हो गया है इसलिए आप हमारी फैमिली में आ जाओ.

सिद्धार्थ ने की माहिरा के होंठों की तारीफ

माहिरा को सिद्धार्थ से फ्लर्टिंग करते देखना फैंस के लिए यकीनन ही सरप्राइजिंग है. माहिरा सिद्धार्थ को कहती हैं कि आप मुझे अब अच्छे लगने लगे हैं. वे सिद्धार्थ से अपने होंठों की तारीफ करवाती हैं. माहिरा ने सिद्धार्थ से पूछा आपको मेरे होंठ कैसे लगते हैं? सिद्धार्थ ने जवाब में कहा- बहुत प्यारे हैं. ऐसे होंठों के लिए लड़कियां सर्जरी कराती हैं लेकिन तुम तो इन्हीं के साथ पैदा हुई हो. ये सुनकर माहिरा भी शर्मा जाती हैं. बीते एपिसोड में सिद्धार्थ को माहिरा को हग करते हुए भी देखा गया.

Advertisement
Advertisement