scorecardresearch
 

भूल जाइए डबस्मैश, अब देखिए करीना कपूर और अर्जुन कपूर का केकस्मैश

अभी तक आपने सितारों को डबस्मैश करते देखा होगा लेकिन यकीनन आपने कभी केकस्मैश नहीं देखा होगा. फन का यह नया फंडा इजाद किया है एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान ने.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर और करीना कपूर
अर्जुन कपूर और करीना कपूर

अभी तक आपने सितारों को डबस्मैश करते देखा होगा लेकिन यकीनन आपने कभी केकस्मैश नहीं देखा होगा. फन का यह नया फंडा इजाद किया है एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान ने.

अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर करीना कपूर के साथ एक खास तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में अर्जुन और करीना कपूर के चेहरे पर केक लगा हुआ नजर आ रहा है. अर्जुन कपूर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'डबस्मैश को भूल जाइए, ये है सोमवार की सुबह का केकमैश, फिल्म 'की एंड का' के लिए केक फेस्टिवल.'

Forget dubsmash we got Monday morning Cakesmash...cake fest for #KiandKa !!!

A photo posted by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

अर्जुन कपूर और करीना कपूर जल्द आर बाल्की के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म 'की एंड का' में नजर आएंगे. इनदिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement