scorecardresearch
 

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री रचना की कार दुर्घटना में मौत

कन्नड़ टीवी के दो जाने-माने कलाकार रचना और जीवन की एक कार दुर्घटना में हुई मौत

Advertisement
X
Kannada Tv Actress Rachana
Kannada Tv Actress Rachana

Advertisement

अभी टीवी शो 'महाकाली' के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में हुई मौत से लोग उबरे भी नहीं थे कि एक और हादसा सामने आ गया है. खबर है कि कन्नड़ टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रचना और उनके सह कलाकार जीवन की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब 23 वर्षीय रचना और उनके सह-कलाकार 25 वर्षीय जीवन कार से कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर जा रहे थे. वह टाटा सफारी से जा रहे थे. जीवन टाटा सफारी ड्राइ कर रहे थे. उनके साथ पांच अन्य साथी भी थे.

कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर में ये लोग अपने एक और साथ कार्तिक का जन्मदिन मनाने वाले थे. मगर रास्ते में मगाड़ी तालुक के पास ही उनकी टाटा सफारी ट्रेक्टर से जा टकराई. बताया जा रहा है कि इसी दौरान रचना औऱ जीवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच साथियों को चोट आई हैं. खबर की मानें, इस मामले में एनएच 48 की कुडुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है औऱ वह मामले की जांच कर रही हैं. रचना को महानदी, त्रिवेणी संगम और मधुबाला जैसी सीरियल्स में अभिनय के लिए जाना जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement