गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. अभी इसकी सक्सेस की धूम खत्म भी नहीं हुई है कि इस फ्रेंचाइज के अगले पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
जाने-माने न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक बड़ा खुलासा भी कर दिया है. उन्होंने ट्विट किया है कि अगली गोलमाल के नाम में अंग्रेजी के पी अक्षर की अहम जगह होगी. इस हिसाब से अनुमान लगाए जाए, तो ये नाम Phir Golmaal भी हो सकता है.
ये तो रही फिल्म के नाम की बात.The sub-title begins with a ‘P’ is all I can reveal at the moment😜
Meanwhile keep watching this space😏😏#numerology #jumaani pic.twitter.com/wnjguu5xoy
— Sanjay B Jumaani (@sanjaybjumaani) October 23, 2017
Box office: वीकेंड पर गोलमाल अगेन का धमाकेदार बिजनेस
कहा तो ये भी जा रहा है कि गोलमाल के पांचवे पार्ट में करीना कपूर की भी फिल्म में वापस हो जाएगी. अब देखना ये है कि इस बारे में औपचारिक घोषणा कब की जाती है.
बता दें कि रोहित शेट्टी की हालिया फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. ये इस सीरीज की चौथी फिल्म है. इसकी पिछली फिल्में भी सफल रही थीं.
करियर बचाने के लिए बनाई थी गोलमाल, आज सबकुछ इसके कारण: रोहित शेट्टी
अपनी इस फिल्म के बारे में रोहित शेट्टी का कहना है कि उनका करियर इसी फिल्म के कारण बना है. वे इसे अपनी सबसे अहम फ्रेंचाइजी मानते हैं. गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म रोहित ने 2006 में बनाई थी. इसके हिट होने के बाद उन्होंने गोलमाल रिटर्न्स 2008 में बनाई. इस सीरीज की 2010 में गोलमाल 3 आई और अब सात साल बाद रोहित इसका चौथा पार्ट लेकर आए हैं.
दीवाली से पहले ही गोलमाल अगेन की टीम ने कहा 'हम नहीं सुधरेंगे'
ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसका चौथा पार्ट रिलीज हुआ है. गोलमाल अगेन में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरजी ने मुख्य भूमिका निभाई है.