scorecardresearch
 

हुमा कुरैशी के बाद टॉम क्रूज की फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण पहुंची ऑडिशन देने

चर्चा है कि टॉम क्रूज की अगली फिल्म द ममी के लिए हुमा कुरैशी के बाद दीपिका पादुकोण ने भी लीड रोल के ऑडिशन दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

इनदिनों अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म एक्सएक्सएक्स: दे जेंडर केज की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण अब शायद हॉलीवुड में भी अपने पांव जमाने की जुगत में जुटी नजर आ रही हैं. क्योंकि चर्चा है कि दीपिका ने हाल ही में टॉम क्रूज की अगली फिल्म द ममी के लिए ऑडिशन दिया है.

बॉलीवुड वेबसाइट Spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, दीपिका ने हॉलीवुड फिल्म द ममी के लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया है. हालांकि कास्टिंग डायरेक्टर ने फिल्म के लिए दीपिका का चयन किए जाने पर मुहर नहीं लगाई गई है. इस प्रोजैक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है, फिलहाल फिल्म के लिए और ऑप्शन भी देखे जा रहे हैं. अगर दीपिका का नाम लीड रोल के लिए नहीं फाइनल होता है तो उनका चुनाव फिल्म में किसी अहम किरदार के लिए भी किया जा सकता है.

Advertisement

इससे पहले टॉम क्रूज की इस फिल्म के लीड रोल के लिए हुमा कुरैशी भी ऑडिशन दे चुकी हैं. लेकिन अब खबर यह है कि उस रोल के लिए ब्रिटिश एक्ट्रेस अन्नाबेले वालिस को साइन कर लिया गया है जो कि फिल्म में एक आर्केलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगी.

खैर टॉम क्रूज की इस फिल्म में दीपिका को साइन किया जाता है या नहीं इस बात का बॉलीवुड फैन्स को इंतजार रहेगा.

Advertisement
Advertisement