scorecardresearch
 

फिल्म ने 5 दिन में कमाए 236 करोड़, क्या चीन के नए सुपरस्टार हैं आमिर खान?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब भारत ही नहीं सारी दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. पहले फिल्म पीके और दंगल के बाद अब फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से आमिर ने चाइना के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया है.

Advertisement
X
सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान
सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब भारत ही नहीं सारी दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. पहले फिल्म पीके और दंगल के बाद अब फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से आमिर ने चाइना के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया है.

आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने कामल करते हुए चाइना में अपनी रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही 236 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. यह जानकारी ट्रेड एनेलिश्ट तरण आदर्श ने दी है.

Review: डायरेक्टर की फिल्म है सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल के बाद आमिर को देखना दिलचस्प

उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 6.89 मिलियन डॉलर, शनिवार को 10.54 मिलियन डॉलर, रविवार को 9.87 मिलियन डॉलर, सोमवार को 4.97 मिलियन डॉलर और मंगलवार को 4.87 मिलियन डॉलर की कमाई की. फिल्म की 5 दिन की कुल कमाई 37.20 मिलियन डॉलर हुई जोकि भारतीय रुपयों के हिसाब से 236.81 करोड़ रुपये है.

Advertisement

BOX OFFICE: आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' तीन दिन में 24 करोड़ के पार

चीन से पहले रिलीज के वक्त फिल्म की कुल कमाई 135 करोड़ रुपये थी. बताते चलें कि आमिर पीके और दंगल के बाद आमिर खान की ये तीसरी फिल्म है जो चीन में सफलता के झंडे गाद रही है. चीनी ऑडियंस आमिर के फिल्मों को खूब पसंद कर रही है. अगर चीन के बॉक्स ऑफिस पर आमिर की पिछली फिल्मों का प्रदर्शन देखें तो उन्हें वहां एक सुपरस्टार जैसी सफलता हासिल हो रही है.

भारत में ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. फिल्म ने यहां शानदार कमाई की थी. ये फिल्म एक टीनएज लड़की के सिंगर बनने की इच्छा और संघर्ष पर आधारित है. फिल्म का मुख्य किरदार दंगल गर्ल जायरा वसीम ने प्ले किया है.

Advertisement
Advertisement