scorecardresearch
 

पॉप्‍ा स्‍टार रिहाना के बाद एक्‍ट्रेस कृति शैनन 'रिवर आइलैंड' का नया चेहरा

'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली एक्‍ट्रेस कृति शैनन इंटरनेशनल ब्रांड 'रिवर आइलैंड इंडिया' का चेहरा बनी हैं.लंदन के इस फैशन ब्रांड के साथ्‍ा पॉप स्‍टार रिहाना भी जुड़ी हुईं हैं. हाल ही में इस फैशन ब्रांड को लैक्‍मे फैशन वीक 2014 में लॉन्‍च किया गया, जिस दौरान कृति शैनन ने रैंप वॉक कर ब्रांड के कलेक्‍श्‍ान को शोकेस किया.

Advertisement
X
एक्ट्रेस कृति शैनन
एक्ट्रेस कृति शैनन

'हीरोपंती' फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली एक्‍ट्रेस कृति शैनन इंटरनेशनल ब्रांड 'रिवर आइलैंड इंडिया' का चेहरा बनी हैं. लंदन के इस फैशन ब्रांड के साथ्‍ा पॉप स्‍टार रिहाना भी जुड़ी हुईं हैं. हाल ही में इस फैशन ब्रांड को लैक्‍मे फैशन वीक 2014 में लॉन्‍च किया गया, जिस दौरान कृति शैनन ने रैंप वॉक कर ब्रांड के कलेक्‍श्‍ान को शोकेस किया.

Advertisement

लैक्‍मे फैशन वीक में जलवे बिखेरतीं जैकलीन

इस ब्रांड से जुड़ने पर कृति ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि रिहाना एक स्‍टाइल आइकॉन हैं और ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना जिसके साथ रिहाना पहले से जुड़ी हुई हैं, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'

कृति जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'सिंह ब्लिंग' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement