पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने आमिर खान को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है उन्होंने आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान के बाद उन्हें यह न्योता दिया है.
आमिर खान ने सोमवार को असहिष्णुता पर लगभग खत्म हो चुकी बहस को हवा देते हुए कहा कि इस ओर कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है और पत्नी किरण राव ने एक बार यहां तक सुझाव दे दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए. आमिर के इस बयान की राजनीतिक घरानों से लेकर बॉलीवुड तक घोर निंदा हो रही है. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने आमिर खान को पाकिस्तान आने तक का न्यौता दे दिया. मीरा ने ट्विटर पर लिखा, आमिर तुम्हें मेरा परिवार पसंद आएगा. जब भी तुम लाहौर आओगे तो तुम मेरे मेहमान हो और मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं.
Amir khan, you're like my family, you're my guest
when you come to Lahore, and my prayers are with you
#Bollywood #thegreatmeera #Love
— meerairtaza❤️❤️ (@TheMeeraJee) November 24, 2015
सिर्फ यही नहीं मीरा ने तो आमिर खान को अपना घर और फॉर्म
हाउस तक तोहफे में देने की बात कह डाली. उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया. Amir Khan, I am gifting you my house, a newly built farm house in Lahore. You and your mom and your entire well
wishers
#loveforamir
— meerairtaza❤️❤️
(@TheMeeraJee) November 24, 2015
साल 2005 में फिल्म 'नजर' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली यह एक्ट्रेस अपने लीक हुए एमएमएस के लिए चर्चा में रहीं. यही नहीं अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी के लिए भी चर्चा में रहती हैं. इस बात का एक उदाहरण इसी मामले को दिए गए ट्वीट में देख सकते हैं. जिसमें आमिर खान का नाम तक भी गलत लिखा गया है.