scorecardresearch
 

जैकलीन के बाद अब हिमांशी के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे आसिम

आसिम ने सोशल मीडिया पर गाने के पहले आधिकारिक पोस्टर को साझा किया. पोस्टर में हिमांशी और आसिम रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 'काला सोहना है' नाम का ये सॉन्ग 19 मार्च को रिलीज होगा.

Advertisement
X
आसिम और हिमांशी
आसिम और हिमांशी

Advertisement

'बिगबॉस 13' के फेमस कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना प्रेम गीत 'काला सोहना है' में एक साथ नजर आएंगे. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है और रजत नागपाल ने संगीत से सजाया है.

आसिम ने सोशल मीडिया पर गाने के पहले आधिकारिक पोस्टर को साझा किया. पोस्टर में हिमांशी और आसिम रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 'काला सोहना है' नाम का ये सॉन्ग 19 मार्च को रिलीज होगा. वहीं हाल ही में आसिम को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जो 'मेरे अंगने में' का रिक्रिएटेड वर्जन था. आसिम ने इस गाने के शूट से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें आसिम और जैकलीन मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे. फैंस के बीच जैकलीन और आसिम का ये गाना काफी वायरल भी हुआ था.

Advertisement

View this post on Instagram

This track is very close to my heart ‘ super excited for this with @iamhimanshikhurana @nehakakkar @anshul300 @iamrajatnagal @babbu11111 @gurinderrbawa @raghav.sharma.14661 Kalla sohna Nai asimriaz @desimusicfactory Director @gurinderrbawa MUA @roopkaurcelebritymua 19 March

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

बिग बॉस 13 में काफी लोकप्रिय हुई थी आसिम और हिमांशी की जोड़ी

आसिम और हिमांशी के अलावा पारस छाबरा और माहिरा शर्मा को भी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था, जिसका नाम 'बारिश' था. इस गाने को सोनू कक्कड़ ने गाया है. गौरतलब है कि आसिम और हिमांशी ने बिग बॉस सीजन 13 में काफी सुर्खियां बटोरी थीं और ये कपल बिग बॉस हाउस के सबसे लोकप्रिय कपल में शुमार हुआ था.

Advertisement
Advertisement