scorecardresearch
 

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

एक ही हफ्ते में सुपरस्टार रजनीकांत की दूसरी फिल्म का टीजर हुआ लीक, पहले फिल्म काला और अब 2.0 का टीजर भी ऑनलाइन लीक.

Advertisement
X
सुपरस्टार रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत

Advertisement

ऐसा इस हफ्ते में दूसरी बार हो रहा है जब सुपरस्टार रजनीकांत की एक और आने वाली फिल्म का टीजर लीक हो गया है. पहले इस स्टार की अपकमिंग फिल्म काला के टीजर के लीक होने की खबरें छाई रहीं. अब इस सुपरस्टार की दूसरी बड़ी रिलीज फिल्म 2.0 के टीजर के लीक होने की खबरें अा रही हैं. इस खबर से फैन्स भी काफी गुस्साए हुए हैं और मेकर्स को इसके खि‍लाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कह रहे हैं.

देश की सबसे महंगी फिल्म कही जाने वाली 2.0 को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतीक्षि‍त प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा था. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी नेगेटिव लीड रोल में हैं. साइंस-फिक्शन पर बेस्ड इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया गया है.

Advertisement

मेकर्स और फैन्स के लिए फिल्म के टीजर का लॉन्च से पहले लीक होना बेहद दुखद खबर है. अभी तक मेकर्स की ओर से टीजर की लॉन्च डेट भी फाइनल नहीं की गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टीजर वीडियो को धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है.

रजनीकांत की फिल्म के सेट से तस्वीरें हुईं लीक, मुंबई में चल रही है शूटिंग

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के लीक हुए टीजर के बारे में ट्वीट किया, 'ये जानकार हैरान हूं कि फिल्म 2.0 का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है. उम्मीद है कि फिल्म इसके खि‍लाफ सख्त कदम उठाएगी. अक्सर ऐसी स्थि‍त में फिल्ममेकर्स फिल्म के ऑफिशि‍यल टीजर को जल्द से जल्द रिलीज कर देते हैं. ताकि ज्यादा नुकसान ना होने पाए. हालांकि अभी पता नहीं कि फिल्म की टीम टीजर को रिलीज करने के लिए तैयार है भी की नहीं.'

लीक टीजर वीडियो को लेकर ये भी चर्चा है कि इस वीडियो में नजर आ रहे हरे रंग की स्क्रीन को देखने के बाद इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संभव हो सकता है कि वीडियो को विदेश से अपलोड किया गया है जहां 2.0 के लिए VFX का काम किया गया हो.

पोस्टपोन के बाद रजनी की काला का टीजर रिलीज, 47 लाख बार देखा गया

Advertisement

टीजर के ऑनलाइ‍न लीक होने को लेकर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या भी बेहद दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस घटना को लेकर लिखा है कि इस तरह‍ की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें 2.0 के साथ अक्षय कुमार साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे थे. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement