एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहा. शो में मिस्टर बजाज का रोल प्ले करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने सीरियल छोड़ दिया है. हालांकि, वो शो में वापसी भी कर सकते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब करण के बाद एक और स्टार शो छोड़ रहा है.
क्यों शो छोड़ रही सोन्या?
आईबी टाइम्स ने स्पॉटबॉय के हवाले से लिखा- शो में तनवी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया सीरियल छोड़ रही हैं. करण के शो छोड़ने के बाद सीरियल में उनकी फैमिली को भी गायब कर दिया जाएगा. बिना करण के शो में उनकी फैमिली के लिए कुछ एक्सप्लोर करने के लिए नहीं होगा. सोन्या का कैरेक्टर भी खत्म हो जाएगा.
View this post on Instagram
जल्द शादी करेंगी सोन्या
बता दें कि सोन्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोन्या ने खुद इसकी जानकारी दी. इस खबर को कंफर्फ करते हुए सोन्या ने कहा- हमने अभी शादी की डेट फिक्स नहीं की है. लेकिन 6 महीने में शादी हो जाएगी. हम दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं.
डायन का रोल कर आई थी चर्चा में
वर्क फ्रंट पर सोन्या कसौटी जिंदगी की में तनवी का किरदार निभा रही हैं. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने सीरियल नजर में डायन रूबी (एक वैंप) का किरदार निभाया था. शो में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी.