बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को रीमेक से बेहद लगाव है. यही वजह है कि हर साल दो-तीन रीमेक फिल्में आ ही जाती हैं. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन अवर स्टार्स का. बताया जा रहा है कि इसके रीमेक में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में होंगे.
साल 2014 में आई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को हॉलीवुड फिल्ममेकर जोश बून ने डायरेक्ट किया है. इसके हिंदी रीमेक के डायरेक्शन की जिम्मेदारी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दी गई है. फिलहाल फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है. इस बारे में फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट किया है
#TheFaultInOurStars remake will be directed by well known casting director Mukesh Chhabra and star Sushant Singh Rajput in the lead.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 6, 2017
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड का झलकारी बाई अवतार, देखें PHOTO
बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने ही सुशांत सिंह राजपूत को काई पो चे फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं द फॉल्ट इन अवर स्टार्स के हिंदी रीमेक से मुकेश खुद डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे. सुशांत सिंह की बात करें, तो फिलहाल वह उत्तराखंड में आने वाली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग कर रहे हैं.
सुशांत ने कृति से किया अपने प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर PHOTOS हुईं वायरल
जहां तक द फॉल्ट इन अवर स्टार्स की बात है, तो इसमें एक कैंसर पीड़ित लड़की हेजल की कहानी बताई गई है, जो सपोर्ट ग्रुप में एक लड़के से मिलती है और उससे प्यार करने लगती है. सुशांत इस फिल्म में एनसेल एलगोर्ट के कैरेक्टर 'गस' का रोल प्ले करेंगे, जो खुद भी एक कैंसर सर्वाइवर है. हॉलीवुड फिल्म में हेजल का रोल शैलेन वुडले ने निभाया है.