कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स मदद को आगे आ रहे हैं. कुछ साउथ सेलेब्स ने आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट किया है. पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर डोनेशन को लेकर ऐलान भी कर चुके हैं.
सुपरस्टार महेश बाबू ने भी सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि इस महामारी से निपटने के लिए वे एक करोड़ दान कर रहे हैं. महेश बाबू के बाद एक्टर प्रभास ने भी 1 करोड़ की राशि को डोनेट करने का ऐलान किया है. बाहुबली स्टार प्रभास ने तेलांगना और आंध्र प्रदेश के सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ डोनेट करने का फैसला किया है.
Darling #Prabhas announces a contribution of Rs 1 Crore to the CM relief funds of Telangana and Andhra Pradesh. #StayHomeStaySafe #IndiaFightsCoronavirus
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 26, 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री कर रही है दान
बता दें कि बॉलीवुड में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिहाड़ी मजदूरी और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए फंड्स की शुरुआत की है. वही साउथ सेलेब्स आंध्र प्रदेश और तेलांगना सीएम रिलीफ फंड को डोनेट कर रहे हैं. तमिलनाडु डायरेक्टर्स एसोसिएशन आरके सेल्वामणि ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और एक्टर्स से गुहार लगाई थी कि वे दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के लिए कुछ फंड्स जरुर डोनेट करें.
गौरतलब है कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के अलावा सिंगर रिहाना, सुपरस्टार एंजेलिना जोली, हॉलीवुड कपल रायन रेनॉल्ड्स, ब्लेक लिवेली और सिंगर शॉन मेडेंस जैसे सितारों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डोनेट किया था.