scorecardresearch
 

कपिल-सुनील के बीच रिश्तों में सुधार, क्या इस शो से होगा दोनों का कमबैक?

कपिल शर्मा इस समय अपनी पंजाबी फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं कपिल शर्मा एक लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरीं. सोशल मीडिया पर और तमाम इंटरव्यूज में दोनों के खराब रिश्तों की झलकियां देखने को मिलीं. लेकिन अब लगता है कि कपिल और सुनील के बीच सब कुछ ठीक हो रहा है.

कपिल शर्मा लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. खबर है कि कपिल के साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी शो में उनके साथ वापसी कर सकते हैं. इसके संकेत कपिल के एक बयान में दिख रहा है. अगर ऐसा हुआ तो टीवी पर कपिल और सुनील का धमाकेदार कॉम्बो एक साथ नजर आएगा. 

हिंदुस्तान टाइम्स के एक सवाल के जवाब में कपिल ने कहा, ''हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. कोई समस्या नहीं है. हाल ही में हम दोनों साथ बैठे थे, एक साथ हंस रहे थे और आगामी प्रोजेक्ट्स पर बात कर रहे थे. मेरे और सुनील के बीच विवाद की जो भी खबरें थीं वो सब मीडिया द्वारा फैलाई गई थीं. हम जल्द ही कॉमेडी शो में वापस आ सकते हैं.''

Advertisement

कपिल ने ट्वीट कर सुनील को दी बधाई

बता दें कि पिछले दिनों कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को उनकी फिल्म पटाखा के लिए ट्विटर पर बधाई दी थी. कॉमेडियन ने ट्वीट कर लिखा- ''बधाई और शुभकामनाएं पाजी. मेरे फेवरेट विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज मैम और पटाखा की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.'' वहीं कपिल के ट्वीट पर सुनील ग्रोवर ने जवाब दिया और उन्हें धन्यवाद दिया था. बता दें कि फ्लाइट विवाद के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया में दूरी देखी जा रही थी.   

क्या है कपिल-सुनील के बीच विवाद?

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग बदतमीजी की थी. खबरों के मुताबिक, शराब के नशे में कपिल ने सुनील को गालियां दीं और उन पर हाथ भी उठा दिया था. इस घटना के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. सुनील के शो छोड़ने के बाद टीआरपी पर इसका असर भी पड़ा था. सुनील ग्रोवर के जाने के बाद कपिल ने कुछ दिन शो किया. लेकिन सितारों को समय देकर शूट पर न आना और दूसरे अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से चैनल ने शो बंद कर दिया. खबर आई कि कपिल को एक ब्रेक दिया गया है. ब्रेक और फिरंगी फ्लॉप होने के बाद कपिल टीवी पर नया शो लेकर आए लेकिन यह भी कुछ ही एपिसोड के बाद बंद कर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले भी सुनील और कपिल के बीच लड़ाई हो चुकी है. शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान गुत्थी यानी सुनील ने कम पैसे मिलने की वजह से शो को अचानक छोड़ दिया था. इस वजह से दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गया था.

Advertisement
Advertisement