'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से उनके करियर और निजी जिंदगी के बारे में हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ मुख्य अंश:
'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने तीन हफ्ते पहले टीवी एक्टर विवेक दहिया के साथ वड़ोदरा में शादी की थी और वह इन दिनों अपने करियर के साथ असल जिंदगी में भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. दिव्यांका से उनके करियर और निजी जिंदगी के बारे में हुई खास बातचीत के पेश है कुछ मुख्य अंश:
शादी के बाद जिंदगी कैसी चल रही है?
शादी को तीन हफ्ते गुजर चुके हैं लेकिन हर दिन एक पार्टी जैसा गुजर रहा है. हम रोजाना किसी न किसी रिश्तेदार या दोस्त के यहां जा रहे हैं और हमारी खूब खातिरदारी भी हो रही है. शादी के बाद जिंदगी और भी खूबसूरत हो गई है और मुझे खुशी है कि हमने शादी के बंधन में बंधने का फैसला सही समय पर लिया.
पढ़ें- ...तो ऐसे शुरू हुई थी दिव्यांका और विवेक की लव-स्टोरी
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतना ईमानदार, साधारण और बड़े दिल वाला जीवनसाथी मिला. विवेक एक सच्चे जेंटलमैन हैं और हमारे प्रोफेशन में यह हमेशा मददगार होता है कि पार्टनर भी एक्टर हो. हम दोनों एक दूसरे की काम संबंधी प्रतिबद्धताओं को समझते हैं और एक-दूसरे पर कोई भी चीज थोपते नहीं हैं.
'ये हैं मोहब्बतें' के बाद जिस तरह आपके करियर ने आकार लिया उससे आप खुश हैं?
हमारे करियर में नियति का बहुत बड़ा रोल होता है और मैंने 'ये हैं मोहब्बतें' ने अहम भूमिका निभाई है. मैंने इस रोल के लिए खूब मेहनत की थी और शो से पहले, मैंने उस नॉवेल (मंजू कपूर का कस्टडी) को पढ़ा था जिस पर यह आधारित है.
पढ़ें- 'ये है मोहब्बतें' की इशिता की शादी का एल्बम
इस कहानी ने मुझे हिला दिया और मेरी आंखों से आंसू निकल गए. जब आप अच्छी कहानी कहते हैं तो शो को पसंद किया ही जाता है. मैंने अभी तक जो भी किया है उससे खुश हूं लेकिन फ्यूचर में क्राइम शो करना चाहूंगी. मैंने अदालत का एक एपिसोड किया भी है और यह एक ऐसा विषय है जिसमें मैंने अभी तक कुछ खास किया नहीं है.
टीवी पर आने वाले कंटेट को लेकर क्या राय है?
इसे लेकर कई तरह की राय हैं, कई लोग मिलते हैं जो कहते हैं कि 'बुनिया' जैसे सीरियल अब और नहीं बनते हैं. मुझे नहीं लगता कि रचनात्मकता को कोई ग्रहण लग गया है. हमारे पास अच्छे शो मेकर्स हैं और अच्छे कहानी कहने वाले भी हैं.
पढ़ें- दिव्यांका-विवेक की शादी की अनदेखी तस्वीरें...
समस्या टाइम मैनेजमेंट की है. अतीत में जितने भी बड़े शो आए हैं वे इसलिए हिट रहे क्योंकि उनके पास बेहतरीन एपिसोड थे. आज अधिकतर शो की रोजाना शूटिंग हो रही है और रोजाना एपिसोड बनाने होते हैं. ऐसे में क्वालिटी पर असर पड़ता है. इंडस्ट्री को इन बातों पर गौर करना चाहिए. मुझे लगता है कि हर दूसरे दिन एपिसोड एयर होना या फिर हफ्ते में चार दिन आना इसका समाधान हो सकता है. इस तरह लोगों के पास एपिसोड बैंक बनाने का समय होगा और वे सांस भी ले सकेंगे.
आप सोशल मीडिया पर हैं, आज के कलाकारों के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है?
मैं अपने फैंस के साथ अपने जीवन के अच्छे पलों को शेयर कर रही हूं. लेकिन इन दिनों मैं इससे थोड़ी दूर हूं क्योंकि आजकर इसमें निगेटिविटी की वजह से भी काफी दिक्कतें पैदा हो जाती हैं. देखिए जब तक कोई एक्टर सही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मजा नहीं लेता है तब तक उसे इससे दूर ही रहना चाहिए.