scorecardresearch
 

शादी के बाद पति आनंद के साथ यूं एंजॉय कर रही हैं सोनम, Video

सोनम कपूर रविवार रात को पति आनंद आहूजा के साथ पार्टी करने निकलीं. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया है.

Advertisement
X
आनंद आहूजा, सोनम कपूर
आनंद आहूजा, सोनम कपूर

Advertisement

शादी के बाद सोनम कपूर का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है. पहले वे कान्स में शिरकत करने पहुंचीं. वहां से वापस आने के बाद एक्ट्रेस अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में जुट गई हैं. इस बीच एक्ट्रेस रविवार रात को फुरसत के पल निकालकर पति आनंद आहूजा के साथ पार्टी करने निकलीं.

रविवार को आनंद और सोनम ने मुंबई के महालक्ष्मी स्टूडियो में पार्टी की. न्यूली मैरिड कपल ने शादी के बाद बिजी शेड्यूल से समय निकालर क्वॉलिटी टाइम बिताया. सोनम पति के साथ पार्टी में फन मोड में दिखीं. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

सोनम कपूर ने हाथ में पहना ये मंगलसूत्र, इस वजह से है खास

वीडियो में सोनम कपूर काफी खुश नजर आ रही हैं. वो कैमरे के सामने चुलबुले अंदाज में मस्ती करती नजर आईं. दोनों का ये फन लविंग वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

Advertisement

Sonam Kapoor and Anand Ahuja having Funday Sunday at Famous Studio #mahalaxmi Follow 👉 @ministry_of_bollywood #SonamKapoor #anandahuja #sonamwedsanand #sunday #couplegoals #newlyweds #clubing #famousstudio #celebritylifestyle #tbt #famjam #veerediwedding #cutecouple #ministryofbollywood

A post shared by Ministry of Bollywood (@ministry_of_bollywood) on

पति का सरनेम लगाने पर हुई आलोचना

बता दें, शादी के बाद सोनम ने अपने नाम के आगे आहूजा सरनेम लगाया है. उनके इस फैसले की आलोचना की जा रही है. लोग उनके फेमिनिज्म को सपोर्ट करने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन कम ही लोगों ने यह नोटिस किया कि आनंद ने भी शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदला लिया है. अब उनका नाम आनंद एस आहूजा है. यानी आनंद सोनम आहूजा.

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

शादी के बाद कहां रहेंगी सोनम कपूर

एक अखबार से बातचीत में सोनम ने कहा- किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन मैं हमेशा लंदन में ही रहती हूं. मैं वहां 4-5 महीने रहती हूं. बाकी समय मैं मुंबई में गुजारती हूं. आगे भी ऐसा ही होने वाला है. मैं पिछले 2 साल से मुंबई और लंदन के चक्कर लगा रही हूं. मेरी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला. पिछले दो साल से जो होता आया है, वही आगे भी होता रहेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement