करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने के बाद कहा कि वह अब इस फिल्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे और उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई आपत्ति नहीं हैं.
प्रोड्यूसर्स ने लिखित में दिलाया भरोसा
हालांकि, राज ठाकरे ने ये भी कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लिखित में उन्हें भरोसा दिलाया है कि आगे से वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे. राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें करण जौहर का प्रस्ताव मंजूर है. इसका मतलब साफ है कि फिल्म अब तय समय पर रिलीज होगी. हर निर्माता जिसने पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिया है, सेना राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देगा.
उरी अटैक के बढ़ा था तनाव
उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था. विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद आज बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे. इस मीटिंग में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे थे.
फिल्म से पहले दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि
इस मीटिंग में पहुंचे करण जौहर ने कहा कि वह फिल्म के पहले एक वीडियो चलाएंगे जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. सीएम से मिलने पहुंचे मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा.
करण जौहर की फिल्म रिलीज पर हो रहा था बवालI assured Mr.Fadnavis that the Producer's Guild has decided that we will not work with Pakistani artists in the future: Mukesh Bhatt pic.twitter.com/VUiVJQ89mq
— ANI (@ANI_news) October 22, 2016