scorecardresearch
 

इस एक्ट्रेस को मिला था मोदी के शपथ ग्रहण का न्योता, इसलिए नहीं पहुंचीं

अमंत्रण मिलने के बावजूद भी काजल, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने से चूंक गईं. खुद काजल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की.

Advertisement
X
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के लिए भव्य तैयारियां की गईं थीं. समारोह में शामिल होने के ल‍िए 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया. इनमें राजनीति के अलावा बिजनेस और मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस खास मौके पर शामिल होनें के लिए जिसे भी न्योता मिला उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं काजल अग्रवाल. मगर आमंत्रण मिलने के बावजूद भी काजल शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने से चूंक गईं. खुद काजल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की.

काजल ने इंस्टाग्राम पर इनविटेशन कार्ड की फोटो शेयर की. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा- शपथ ग्रहण समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मैं इस आमंत्रण पत्र को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं भी इन पलों का साक्षी बन कर बेहद खुशी महसूस करती. चूंकि मेरा इनविटेशन काफी देरी से आया, इसलिए इस बार मैं दिल्ली समय पर नहीं आ पाऊंगी. इसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Dear sir @narendramodi #PMOIndia and respected #PresidentofIndia @ramnathkovind thank you so much for your kind invite to the Rashtrapati Bhavan for the swearing in ceremony of our beloved #primeminister . Feeling privileged and honoured upon receiving this, would have loved to witness history in the making! Since my invite arrived very late, couldn’t make it to Delhi in time. Feeling terribly bad about it. More power to you for a glorious term 👊🏻🙏🏻🇮🇳

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on

बता दें कि समारोह में देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी नजर आए. इसके अलावा जाने-माने कारोबारी रतन टाटा भी इस मौके पर शामिल हुए. फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े स‍ितारों ने इवेंट में शिरकत की. इनमें अनुपम खेर, आशा भोसले, अन‍िल कपूर, करण जौहर, शाह‍िद कपूर शामिल हुए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल तेलुगू फिल्म सीता में नजर आएंगी. फिल्म में वे एक्टर श्रीनिवास के साथ काम करती नजर आएंगी. वे एक सफल बिजनेसवुमेन के रोल में दिखेंगी जो प्यार के चक्कर में पड़ जाती हैं. इस फिल्म के अलावा वे सीनियर एक्टर कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement