नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के लिए भव्य तैयारियां की गईं थीं. समारोह में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया. इनमें राजनीति के अलावा बिजनेस और मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस खास मौके पर शामिल होनें के लिए जिसे भी न्योता मिला उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं काजल अग्रवाल. मगर आमंत्रण मिलने के बावजूद भी काजल शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने से चूंक गईं. खुद काजल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की.
काजल ने इंस्टाग्राम पर इनविटेशन कार्ड की फोटो शेयर की. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा- शपथ ग्रहण समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं. मैं इस आमंत्रण पत्र को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं भी इन पलों का साक्षी बन कर बेहद खुशी महसूस करती. चूंकि मेरा इनविटेशन काफी देरी से आया, इसलिए इस बार मैं दिल्ली समय पर नहीं आ पाऊंगी. इसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं.
View this post on Instagram
बता दें कि समारोह में देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी नजर आए. इसके अलावा जाने-माने कारोबारी रतन टाटा भी इस मौके पर शामिल हुए. फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारों ने इवेंट में शिरकत की. इनमें अनुपम खेर, आशा भोसले, अनिल कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर शामिल हुए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल तेलुगू फिल्म सीता में नजर आएंगी. फिल्म में वे एक्टर श्रीनिवास के साथ काम करती नजर आएंगी. वे एक सफल बिजनेसवुमेन के रोल में दिखेंगी जो प्यार के चक्कर में पड़ जाती हैं. इस फिल्म के अलावा वे सीनियर एक्टर कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी.