एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भाई शम्स सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़िया में नजर आएंगे. शम्स इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म में मौनी रॉय को नवाज के अपोजिट साइन किया गया था लेकिन हाल ही में वह इस प्रोजेक्ट से बाहर चुकी हैं. फिल्म से उनके बाहर निकलने के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब चर्चा है कि फिल्म में फीमेल लीड के लिए नई एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो प्लान के अनुसार जल्द ही फिल्म की शूटिंग शु्रू की जाएगी. इसके साथ ही मेकर्स नई हिरोइन के नाम की घोषणा करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं. नवाज और शमास नई एक्ट्रेस के सलेक्शन से काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मौनी रॉय के निकलने के बाद प्रोजेक्टर में देरी हो रही है. मेकर्स लगातार सही कास्ट की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक वह फाइनल नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया था कि अपने डेट्स के अनुसार नवाज को भी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना है. इसलिए जब तक नई एक्ट्रेस की तलाश खत्म नहीं हो जाती है तब तक फिल्म डिले होगी.
मौनी के फिल्म से बाहर निकलने को लेकर प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था, 'हां, मौनी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, और हम फिल्म के लिए एक नई लीड एक्ट्रेस को लेंगे. बोले चुड़ियां की डेट्स फाइनल होने के बाद वो उन तारीखों को किसी दूसरे प्रोजेक्ट्स को देना चाहती थीं. वो स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी कर रही थीं और अनप्रोफेशनल तरीके से व्यवहार कर रही थी.