आमिर खान इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पीके' के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हुए हैं, हालांकि इस फिल्म ने इंडस्ट्री में पहले पोस्टर के जरिए ही खलबली मचा दी है. खैर यह भी सुनने में आ रहा है कि आमिर खान चाहे पीके की प्रमोशन में कितने ही व्यस्त नजर आ रहे हों, लेकिन हाल ही में वह अपनी अगली फिल्म भी साइन कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर पहलवान के रोल में नजर आएंगे.
संसद तक पहुंचा आमिर खान का पोस्टर विवाद
'भूतनाथ' और 'चिल्लर पार्टी' जैसी फिल्मों से नाम कमा चुके डायरेक्टर नीतेश तिवारी ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'दंगल' है. फिल्म में पहलवान के रोल के लिए आमिर को काफी मेहनत करनी होगी. जिसके लिए उन्हें रेसलर जैसी बॉडी बनाने में महीनों लग सकते हैं. अभी फिल्म में काफी प्री प्रोडक्शन का काम बाकी है जिसे करने के लिए डायरेक्टर जुट गए हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी.