scorecardresearch
 

पद्मावत के बाद कंगना की फिल्म पर विवाद, रानी लक्ष्मीबाई का अफेयर दिखाने का आरोप

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का राजपूत समाज ने कड़ा विरोध किया था. फिल्म तमाम मुश्क‍िलें झेलने के बाद रिलीज हो पाई. अब एक और फिल्म इसी राह पर जा सकती है. कंगना रनोट की फिल्म 'मणि​कर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' का विरोध शुरू हो गया है. यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
X
शूटिंग के दौरान कंगना
शूटिंग के दौरान कंगना

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का राजपूत समाज ने कड़ा विरोध किया था. फिल्म तमाम मुश्क‍िलें झेलने के बाद रिलीज हो पाई. अब एक और फिल्म इसी राह पर जा सकती है. कंगना रनोट की फिल्म 'मणि​कर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' का विरोध शुरू हो गया है. यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है.

जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के इतिहास से छेड़छाड़ की जा रही है. साथ ही उनका एक ब्रिटिशमैन से अफेयर दिखाया जा रहा है. महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है.

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

मिश्रा ने कहा है कि उन्हें अपने दोस्त और परिचित, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके कई सीन का हिस्सा थे, से पता चला है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. ये फिल्म एक विदेशी किताब पर आधारित है. रानी की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का पूरे विवाद पर कहना है कि हमने इतिहासकारों से बातचीत की है. रानी लक्ष्मी का नाम फ्रीडम फाइटर में गिना जाता है. उनकी बहादुरी के किस्से सभी को पता है. यह फिल्म इसी विषय पर केंद्रित है.

फिल्म में किसी आपत्त‍िजनक तथ्यों को नहीं दिखाया गया है. हमने झांसी की रानी की पूरी कहानी सम्मानजनक तरीके से फिल्माई है. इसके बावजूद किसी को उस पर आपत्त‍ि है तो हम किसी ऑर्थराइजड व्यक्ति को स्क्रिप्ट दिखाएंगे.

 मिश्रा ने आगे कहा कि कोई व्यक्त‍ि सोच भी नहीं सकता कि महारानी लक्ष्मीबाई का ब्रिटिशमैन से अफेयर रहा होगा. वे युवावस्था में अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं. यदि उनकी लाइफ पर फिल्म बनानी है तो ये बायोपिक होनी चाहिए.

'मणिकर्णिका' की शूटिंग के दौरान तलवारबाजी में घायल हुईं कंगना, माथे पर लगे 15 टांके

 महासभा ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन को लिखा है कि वे अपनी फिल्म के लेखक, इतिहासकार की प्रोफाइल और फिल्म में दिखाए गाने के बारे में डिटेल दें. लेकिन अभी तक उन्हें प्रोड्यूसर की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का पूरे विवाद पर कहना है कि हमने इतिहासकारों से बातचीत की है. रानी लक्ष्मी का नाम फ्रीडम फाइटर में गिना जाता है. उनकी बहादुरी के किस्से सभी को पता है. यह फिल्म इसी विषय पर केंद्रित है.

Advertisement

फिल्म में किसी आपत्त‍िजनक तथ्यों को नहीं दिखाया गया है. हमने झांसी की रानी की पूरी कहानी सम्मानजनक तरीके से फिल्माई है. इसके बावजूद किसी को उस पर आपत्त‍ि है तो हम किसी ऑर्थराइजड व्यक्ति को स्क्रिप्ट दिखाएंगे.

 कंगना रनोट इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभा रही हैं. उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में इसकी शूटिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement