सुपरस्टार अक्षय कुमार उन फिल्मों को करने के लिए जाने जाते हैं, जो सोशल मुद्दों की ओर ध्यान केंद्रित करती हैं. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' हो या 'पैडमैन' अक्षय ने हर किरदार को बेहद शानदार ढंग से निभाया है. अब ख़बरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार एक बार फिर निर्देशक आर बाल्की के साथ काम करने को तैयार हैं.
इससे पहले दोनों ने 'पैडमैन' में एक साथ काम किया था. डीएनए में एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय आर बाल्की के साथ जो फिल्म करने वाले हैं वो भी सामाजिक मुद्दे पर ही आधारित है. फिल्म का नाम 'महिला मंडल' बताया जा रहा है. टाइटल से ही जाहिर हो रहा है कि फिल्म की कहानी महिलाओं के इर्द-गिर्द है. अक्षय कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण है.
बताते चलें कि अक्षय कुमार और आर बाल्की की पैडमैन महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दे पर है. ये अरुणाचलम मुरुगनाथनम की रियल लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने महिलाओं को सस्ते सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराए.फिल्म में अक्षय ने लक्ष्मीकांत चौहान का किरदार निभाया था जो दरअसल, अरुणाचलम का ही किरदार है. राधिका आप्टे ने उनकी पत्नी गायत्री की भूमिका निभाई थी. फिल्म में सोनम कपूर भी अहम भूमिका में दिखी थीं.
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अक्षय हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म नाना पाटेकर और साजिद खान की वजह से चर्चाओं में आ गई है.