scorecardresearch
 

पानीपत के बाद तानाजी भी विवाद में, हाईकोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई

अजय देवगन और काजोल स्टारर आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है.

Advertisement
X
तानाजी में अजय देवगन और काजोल
तानाजी में अजय देवगन और काजोल

Advertisement

पीरियड फिल्मों को लेकर अक्सर बॉलीवुड में विवाद देखने को मिलते हैं और अक्सर कई समुदाय ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों पर सच्चाई को तोड़-मोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हैं. आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित पानीपत को हाल ही में विवाद का सामना करना पड़ा था और जल्द रिलीज होने जा रही अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर फिल्म तानाजी भी गलत कारणों से कंट्रोवर्सी में आ गई है. 

अजय देवगन और काजोल स्टारर आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय कोली राजपूत संघ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के निर्देशक ने तानाजी मालुसरे के असली वंश को पेश नही किया है. दिल्ली हाईकोर्ट 19 दिसंबर को इस याचिका पर सुनवाई करेगा. बता दें कि इस फिल्म में तानाजी का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं वही उनकी पत्नी सावित्री बाई का किरदार काजोल ने प्ले किया है. 

Advertisement

अर्जुन कपूर और संजय दत्त की फिल्म भी आई थी विवाद में

गौरतलब है कि इससे पहले रिलीज हुई आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक पीरियड फिल्म भी विवादों का सामना कर रही थी. पानीपत में भरतपुर के महाराज सूरजमल के किरदार पर विवाद हुआ था. जाटों का आरोप है कि फिल्म में महाराज सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्हें एक लालची शासक बताया गया है. इस फिल्म का राजस्थान के जाट नेता भी फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे थे. इस विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स ने इस सीन को एडिट करने का फैसला किया है. इसके बावजूद फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. गौरतलब है कि पानीपत में अर्जुन कपूर ने सदाशिव राव भाऊ का रोल निभाया है वही संजय दत्त 1761 में अफगान के राजा रहे अहमद शाह अब्दाली के रोल में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement