पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बॉन्डिंग बिग बॉस के बाद से ही चर्चा में हैं. बिग बॉस के घर में दोनों हर वक्त साथ ही रहते थे. दोनों की दोस्ती काफी स्ट्रॉन्ग हो गई थी. घर के बाहर भी दोनों की दोस्ती सुर्खियों में रहती है. अब माहिरा शर्मा अपने टैटू को लेकर चर्चा में हैं. खास बात ये है कि माहिरा ने पारस जैसा ही टैटू अपने हाथ पर बनवाया है.
माहिरा ने बनाया टैटू
दरअसल, पारस छाबड़ा की कलाई पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकंक्षा पुरी का नाम लिखा हुआ था. कुछ समय पहले ही पारस ने आकंक्षा का नाम हटवाकर हाथ पर EYE टैटू बनवाया था. अब माहिरा ने भी अपने हाथ पर EYE टैटू बनवाया है. माहिरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसका वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में कोई माहिरा से पूछ रहा है कि माहिरा कैसा महसूस हो रहा है टैटू बनवाकर... इसके जवाब में महिरा ने कहा कि मैं स्पीचलेस हूं. माहिरा ने जब ये टैटू बनवाया तो पारस भी उनके साथ ही थे. कई सारे वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं.
फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
बच्चे के पुश अप्स देख इम्प्रेस हुए टाइगर श्रॉफ, लिखा जल्द मिलना चाहूंगा
वर्क फ्रंट पर, पारस और माहिरा ने दो म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है. दोनों साथ में बारिश और Hashtag Love Soniyea में नजर आ चुके हैं. दोनों ही गानों को फैन्स का भरपूर प्यार मिला था.
कुछ समय पहले माहिरा ने पारस को जन्मदिन की तो शुभकामनाएं दी थी. माहिरा ने बिग बॉस शो से जुड़ी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. फोटो को शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा- हैपी बर्थडे बिल्ले.