प्रियंका चोपड़ा परिणीति के बाद अब अपनी एक और बहन को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रही हैं. प्रियंका की बहन बार्बी हांडा बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार है.
बार्बी तेलुगू फिल्म 'प्रेम गीमा जनथा नाही' में डेब्यू कर चुकी हैं. अब वह तमिल कॉमेडी फिल्म 'नीयालम नाला वरुवदा' में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसमें बार्बी एक खास गाना करती नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशक नागेंद्र ने कहा, 'बार्बी फिल्म में एक खास गाना करती नजर आएंगी. यह आइटम नंबर नहीं है. फिल्म में एक बर्थडे सॉन्ग है और बार्बी उसी में नजर आएंगी.'
सूत्रों की माने तो साउथ की फिल्मों के बाद बार्बी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'जिद' में नजर आएंगी. बार्बी एक प्रशिक्षित डांसर हैं. उन्होंने अपने करियर में मदद के लिए बहन प्रियंका चोपड़ा को शुक्रिया भी कहा है. डाबर हेयर ऑयल के विज्ञापन में दोनों बहनें साथ भी नजर आईं हैं.
रोचक बात यह है कि बॉलीवुड में आने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने सुपरस्टार विजय के साथ 'तामिजन' फिल्म में काम किया है.