scorecardresearch
 

अब वायरल हो रहा है विराट-अनुष्का का रश्क-ए-कमर अनसीन VIDEO

इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का क्लॉज डांस Video.

Advertisement
X
विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का

Advertisement

साल 2017 की सबसे फेमस वेडिंग कही जानें वाली विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की वेडिंग का हैंगओवर शायद अभी भी नहीं उतरा है. इसका सबूत है इस स्टार कपल की रिसेप्शन का वायरल हो रहा एक अनसीन वीडियो.

अनुष्का-विराट की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, पीएम हुए शामिल, देखें वीडियो

विराट और अनुष्का की इटली में संपन्न हुई रॉयल वेडिंग की मेहंदी सेरेमनी से लेकर हल्दी सेरेमनी, संगीत सेरेमनी, वेडिंग और फिर रिसेप्शन की तस्वीरों और वीडियोज ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे विराट और अनुष्का के मुंबई में हुई रिसेप्शन का एक रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का और विराट क्लॉज डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हिट सॉन्ग रश्क-ए-कमर की हिट ट्यून्स पर ये कपल रोमांटिक डांस मूव्स करता दिख रहा है.

Advertisement

@anushkasharma & @virat.kohli dancing away at their Mumbai reception 💗💃🏻 #Virushka #VirushkaReception

A post shared by _virat_18_lovers (@_virat_18_lovers) on

22 कमरे 44 गेस्ट: Virushaka की शादी में शामिल नहीं हो पाए 2 अतिथि

शादी के दो महीने बाद भी कपल को साथ देखने के क्रेज के चलते फैन्स की बदौलत ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. शादी के बाद ये कपल साउथ अफ्रीका में हुए मैच के चलते भी सुर्ख‍ियों में रहा. पिछले दिनों इस बात को लेकर भी खबरें छाईं रहीं कि विराट और अनुष्का करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं. हालांकि विराट ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह फिलहाल किसी भी शो में नजर नहीं आ रहेहै.

अनुष्का की फिल्मों की बात करें तो दर्शकों उनकी फिल्म परी के रिलीज का इंतजारा है. होली पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म हॉरर थ्र‍ि‍लर फिल्म है. फिल्म का टीजर पहले से ही दर्शकों को खौफजदा कर चुका है.

Advertisement
Advertisement