scorecardresearch
 

गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस से शादी करेंगे निक के भाई जोए जोनस

साल 2018 में निक जोनस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग रॉयल वेडिंग की थी. शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई.

Advertisement
X
प्रियंका और निक की फैमिली फोटो
प्रियंका और निक की फैमिली फोटो

Advertisement

साल 2018 में निक जोनस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग रॉयल वेडिंग की थी. शादी की चर्चा दुनियाभर में हुई. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि निक जोनस के बाद उनके भाई जोए जोनस भी शादी करने जा रहे हैं. जोए की पार्टनर, गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर हैं. प्रियंका-निक की शादी में वे भारत आई थीं और उनके ट्रेडिशनल लुक की चर्चाएं दुनियाभर में हुई थीं.

हाल ही में जोनस ब्रदर्स ने पॉपुलर टॉक शो द लेट लेट शो में हिस्सा लिया. शो के दौरान जोए जोनस ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया. जोए ने कहा, हम इस साल शादी करने जा रहे हैं. हम लोग समर वेडिंग करेंगे. मैंने इस पर अमल करने का फैसला किया है. आने वाला समय भरपूर मनोरंजन से वाला है.

Advertisement

View this post on Instagram

another behind the scenes video from the sucker video. Thank you to my best friend. Love of my life for being in this video. Starting this new chapter with you by my side means the world. I love you @priyankachopra #sucker @jonasbrothers

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

View this post on Instagram

Head to toe @ralphlauren with a @chopard timepiece. Honored. Thank you both for helping make this day so special for everyone 🙏🏼

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

जोए ने कहा, शादी पर हम लोग फ्लैग रग्बी गेम खेलेंगे. साथ ही फ्लैग फुटबॉल गेम भी खेलेंगे. गेम खेलते दौरान अगर ग्रूम्समैन की आंखें काली हुईं या हड्डियां टूटीं तो मुझे गर्व महसूस होगा.

कपल की बात करें तो जोए जोनस और सोफी टर्नर ने 15 अक्टूबर, 2017 को सगाई की थी. सोफी ने इसकी ऑफिशियल घोषणा करते हुए सगाई की अंगूठी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा भी की थी. हाल ही में जोनस ब्रदर्स ने एक बार फिर से साथ में वापसी की है.

फैमिली का एक वीडियो सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. वीडियो का नाम Sucker है. इसमें निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आई हैं. इसके अलावा केविन जोनस अपनी वाइफ Danielle Jonas के साथ और जोए जोनस, मंगेतर सोफी टर्नर के साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement