scorecardresearch
 

'भारत' में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना, सलमान संग हिट है जोड़ी

मेगा प्रोजेक्ट ''भारत'' से प्रियंका चोपड़ा के किनारा करने के बाद मेकर्स ने नई एक्ट्रेस को साइन कर लिया है. जानें कौन हैं वो...

Advertisement
X
जैकलीन, कटरीना, अनुष्का
जैकलीन, कटरीना, अनुष्का

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म भारत छोड़ने के बाद नई लीड हीरोइन की तलाश तेज हो गई थी. कई बॉलवुड एक्ट्रेस के नाम चर्चा में रहे. लेकिन अंत में सलमान खान की फेवरेट कटरीना कैफ को प्रियंका की जगह साइन कर लिया गया है.

इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने दी है. मुंबई मिरर से बात करते हुए डायरेक्टर ने कटरीना कैफ के नाम पर मुहर लगाई है. ''टाइगर जिंदा है'' के बाद फैंस को फिर से भारत में सलमान-कटरीना की जोड़ी देखने को मिलेगी.

कटरीना-जैकलीन के बाद अब 'भारत' के लिए आया इस एक्ट्रेस का नाम

मुंबई मिरर से बातचीत में अली अब्बास जफर ने कहा, ''मैं सलमान खान और कटरीना के साथ फिर से काम करने पर एक्साइटेड हूं. पिछली फिल्मों में भी हमारा साथ काम करना मजेदार था. इस प्रोजेक्ट के लिए कटरीना का शॉर्ट टाइम में सलेक्ट किया गया है.''

Advertisement

बता दें, फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब 1 दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे. लेकिन प्रियंका ने फिल्म से किनारा कर लिया. बताया यह जा रहा है कि प्रियंका ने निक से शादी की प्लानिंग के चलते यह फैसला किया है. प्रियंका के प्रोजेक्ट छोड़ने की जानकारी अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर दी थी.

देसी स्टाइल में नोरा फतेही का #Kekechallenge, वीडियो वायरल

उन्होंने लिखा, "हां, प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उनके ऐसा करने की वजह काफी स्पेशल है. प्रियंका ने हमें अपना फैसला बहुत कम समय में बताया है और हम उनके लिए काफी खुश हैं. 'टीम भारत' प्रियंका चोपड़ा को बहुत सारा प्यार और उनके लिए खुशियों की दुआ करते हैं.''

Advertisement
Advertisement