scorecardresearch
 

रामायण-महाभारत की सफलता के बाद DD रेट्रो लॉन्च, देख पाएंगे पुराने शो

दूरदर्शन ने नया चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च किया है. यहां वे दूरदर्शन के पुराने हिट शोज को देख सकते हैं. अगर महाभारत के एपिसोड डीडी भारती पर मिस हो गए हों तो डीडी रेट्रो पर देखे जा सकते हैं. डीडी रेट्रो पर महाभारत सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे टेलीकास्ट होती है.

Advertisement
X
महाभारत का एक सीन
महाभारत का एक सीन

Advertisement

90s के आइकॉनिक शो रामायण-महाभारत के रिपीट टेलीकास्ट ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. सालों बाद भी ये शो दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं. दोनों शोज को लॉकडाउन के दौरान बंपर टीआरपी मिल रही है. इसी सक्सेस को देखते हुए दूरदर्शन ने पुराने शोज के चाहने वालों को नई सौगात दी है.

फैंस की डिमांड को देखते हुए दूरदर्शन ने नया चैनल डीडी रेट्रो को लॉन्च किया है. यहां वे दूरदर्शन के पुराने हिट शोज को देख सकते हैं. उपनिषद गंगा, चाणक्य, महाभारत, सकंटमोचन हनुमान, शक्तिमान, बुनियाद, देख भाई देख डीडी रेट्रो पर टेलीकास्ट हो रहे हैं. अगर महाभारत के एपिसोड डीडी भारती पर मिस हो गए हों तो डीडी रेट्रो पर देखे जा सकते हैं. डीडी रेट्रो पर महाभारत सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे टेलीकास्ट होती है.

Advertisement

Extraction: रणदीप हुड्डा से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे तूफान के देवता 'थॉर'

चाणक्य को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, उपनिषद गंगा सुबह 9 बजे डीडी रेट्रो पर टेलीकास्ट किया जाता है. हालांकि अभी इस चैनल पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण नहीं हो रहा है. पुराने शोज की फिर से बहार लौटी है. ऐसे में दूरदर्शन का ये प्रयोग कितना सफल साबित होता है ये तो आने वाले दिनों में मालूम पड़ेगा.

रश्मि ने की सलमान खान की तारीफ, बोलीं- मुश्किल वक्त में सर ने मेरी बहुत मदद की

रामायण ने बनाया दूरदर्शन को नंबर वन चैनल

पिछले हफ्ते प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर लिखा था- बार्क इंडिया के मुताबिक, देश में 13वें हफ्ते में दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखा गया चैनल है. आपके सपोर्ट की वजह से पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने कोरोना से जंग में भारतीयों को घर पर रहने और सुरक्षित रहने में मदद की है. दूसरी तरफ, दूरदर्शन की व्यूअरशिप में 1 हफ्ते में बहुत बड़ी बढ़त देखने को मिली है. दूरदर्शन की व्यूअरशिप में 650% से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई है. रामायण और महाभारत के री-टेलीकास्ट को पहले हफ्ते में 100 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement