दिग्गज एक्टर आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया है. संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ के संगीन अपराध में फंसने से सभी हैरान हैं. टीवी पर हमेशा आदर्श बाबूजी के रोल में दर्शकों का दिल जीतने वाले आलोक नाथ की ऐसी छवि शायद ही किसी ने सोची होगी. सोशल मीडिया पर आलोक नाथ की जमकर क्लास लगाई जा रही है.
ट्विटर पर यूजर्स आलोकनाथ को निशाने पर ले रहे हैं. एक्टर को उनकी गलत हरकत के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स का भी एक्टर के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. मल्लिका दुआ, रिचा चड्ढा और स्वरा भास्कर ने आलोक नाथ की निंदा की है. कई यूजर्स ने उन्हें जेल भेजने और फांसी की सजा देने की मांग कर डाली है.
Part 1 #Babuji My a**. This is so terrifying. How must she have dealt with this alone in the bloody 90’s. Thank god for social media. @weeny @AnooBhu @MasalaBai @RegaJha pic.twitter.com/t9z5UYyjuE
— Mallika Dua (@MallikaDua) October 8, 2018
For heavens sake. To think someone as avante garde & ballsy as @vintananda went through this torture and couldn’t speak up for 19 years!!! This makes me so sad & angry..#Sanskari my chappal!! https://t.co/i0QN7GsDU7
— Mini Mathur (@minimathur) October 8, 2018
#AlokNath 🤮🤮🤮 https://t.co/0Vw2TvcPPA
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 8, 2018
Heart wrenching. 😢😢😢😢 https://t.co/myVEYDAfTu
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 8, 2018
It was extremely hard for small town people to convince their folks to make a career in film industry. After #AlokNath #RajatKapoot #VikasBahal parents won't be wrong to say no. Shame on you guys for making it even tougher for us to make our dreams come true. #MeToo #MeTooIndia
— Viraj Mahajan (@j4riv) October 8, 2018
#AlokNath The Police should introduce online portal or social network group to let people come forward who witnessed or are victims of sexual assault irrespective of gender.
— l (@tweetmyname000) October 8, 2018
Why is Bollywood always silent on all the criminal cases which happen in their fraternity!!#AlokNath #VikasBahl
— তানু 👀 (@xTaanux) October 8, 2018
There are some very big names of bollywood that have a long history of despicable, deviant and predatory sexual behaviour. By big I mean the monumental names. It’s time those peole are called out for it. #MeTooIndia #Aloknath
— JudgementalLiberal (@Real_AM_) October 8, 2018
#AlokNath should be jailed for the rest of his life..or hanged.
— Dr.Nitin Rathod (@SRKnitin_rathod) October 8, 2018
So #Aloknath was not acting in Sonu Ke Titu ki Sweety... that's his real persona..😂😂😂
— स्वाति 🤓 (@singhaiswati09) October 8, 2018
RW trolls right now. #Babuji #Aloknath pic.twitter.com/teQYJdQVgE
— St. Sinner (@retheeshraj10) October 8, 2018
#AlokNath Sanskar Troll makers
Right now pic.twitter.com/prnQpBdKdM
— Anand ଆନନ୍ଦ #Super30 (@TheCrazy_Freak) October 8, 2018
#AlokNath was supposed to be the TRIVEDI of #Metoo Movement.
Ab sach main.. pic.twitter.com/aVxkmUrysL
— Viraj (@iamsinghviraj) October 8, 2018
क्या है मामला
राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. विंटा ने एक लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरे मामले को खुलकर पब्लिक में सामने रखा है. विंटा ने बिना आलोक नाथ का नाम लिए लिखा, 'उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी. मैं उन दिनों टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी. वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे. लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी."
विंटा ने उस शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया. जहां एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा.
आलोक नाथ की सफाई
इस पूरे मामले पर जब 'आजतक' की टीम ने आलोक नाथ से ख़ास बातचीत की, तो उनका कहना था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता. मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं. इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा. उन्हें अपने विचार रखने का हक़ है. समय आने पर सही बाते सामने आ जाएंगी. फिलहाल मैं इस बात को पचाने की कोशिश में लगा हूं. बाद में इस पर कमेंट करूंगा.