scorecardresearch
 

रेखा और ऐश्वर्या के बाद नीतू चंद्रा बनेंगी उमराव जान

नीतू चंद्रा का मानना है कि उनके लिए एक्टिंग किसी जुनून से कम नहीं है. इसी जुनून को पूरा करने की कोशिशों में वे लगी रहती हैं. इन दिनों नीतू थिएटर कर रही हैं और उमराव जान का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
X
नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा

नीतू चंद्रा का मानना है कि उनके लिए एक्टिंग किसी जुनून से कम नहीं है. इसी जुनून को पूरा करने की कोशिशों में वे लगी रहती हूं. इन दिनों नीतू थिएटर कर रही हैं और उमराव जान का रोल करेंगी. खास यह कि इस नाटक का म्युजिक रेखा भारद्वाज ने दिया है.

Advertisement

इस तरह रेखा भारद्वाज म्युजिक की फील्ड में भी कदम रखने जा रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने नीतू के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल भी किया है.

अगर बड़े परदे की बात करें तो उमराव जान के किरदार को रेखा और ऐश्वर्या राय निभा चुकी हैं, जिससे इस किरदार से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं. दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और रोल को परफेक्ट बनाने के लिए नीतू कथक सीख रही हैं और उर्दू में भी अपनी जुबान साफ कर रही हैं.

वे अपने कैरेक्टर में इस तरह डूबी हुई हैं कि रिहर्सल के दौरान उन्हें उमराव कहकर बुलाया जाता है. चलिए नीतू हम उम्मीद करते हैं कि थिएटर पर आप कुछ धमाल कर सकें.

Advertisement
Advertisement