कटरीना कैफ अपनी फिल्म सूर्यवंशी को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड भूमिका में है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में रोहित अपने एक बयान के बाद काफी विवादों में आ गए थे और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे. हालांकि इस मामले में अब कटरीना ने अपने डायरेक्टर और फ्रेंड रोहित शेट्टी का बचाव किया है.
कटरीना ने किया रोहित शेट्टी का बचाव
कटरीना ने एक स्टेटमेंट में कहा, डियर फ्रेंड्स, मैं यूं तो मीडिया रिपोर्ट्स या आर्टिकल्स को लेकर ज्यादा कमेंट नहीं करती हूं लेकिन इस केस में मुझे ऐसा करना पड़ा क्योंकि रोहित सर का एक कमेंट गलत सेंस में लिया गया है. सूर्यवंशी के एक शॉट में हम चार स्टार्स मौजूद थे और इस शॉट में मेरी पलकें झपक गई थीं. मैं चाहती थी कि इस शॉट को दोबारा लिया जाए.
उन्होंने आगे कहा, लेकिन रोहित सर ने कहा था कि इस फ्रेम में चार एक्टर्स हैं और एक बम ब्लास्ट हो रहा है तो कोई भी ध्यान नहीं देगा कि तुमने पलकें झपकाई हैं या नहीं. लेकिन इसके बाद भी हमने एक टेक किया था. मैं रोहित सर के साथ एक बेहद पॉजिटिव रिश्ता शेयर करती हूं और उनके साथ मैंने हमेशा सिनेमा को लेकर डिस्क्शन इंजॉय किए हैं और उन्होंने हमेशा मेरी एक दोस्त के तौर पर मदद की है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया गया है.View this post on Instagram
क्या कहा था रोहित शेट्टी ने?
बता दें कि फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि मॉनीटर को देखते हुए आप किस स्टार पर फोकस कर रहे थे? इस पर बात करते हुए रोहित ने कहा सभी तीनों स्टार्स पर, आपको वो टेक तीन बार देखना पड़ेगा. ब्लास्ट वाले सीन में कटरीना भी है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप पाएंगे कि कटरीना इस सीन में पलकें झपका रही हैं. चौथे टेक के बाद वे मेरे पास आती हैं और कहती हैं, क्या हम एक और टेक ले सकते हैं?
तो मैंने उनसे कहा था कि कटरीना, मैं तुम्हें एक बात ईमानदारी से बताता हूं, कोई तुम्हारी तरफ देखने वाला नहीं है. कटरीना इस बात पर मुझसे कहती हैं कि आखिर तुम मुझे ये बात कैसे कह सकते हो? जिस पर मैंने उन्हें कहा था कि कटरीना, तीन सुपरस्टार तुम्हारे सामने चल रहे हैं, बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है, कोई तुम्हें नोटिस नहीं करेगा और मैंने वही शॉट रखा. प्रोमो में देखा जा सकता है कि उनकी आंख झपक रही है लेकिन कौन देखेगा?' रोहित के इस बयान के बाद वे सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. कई यूजर्स ने उनके एटीट्यूड की आलोचना की थी.View this post on Instagram