30 अगस्त को रिलीज हुई प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई. फैंस को उम्मीद थी कि साहो बॉक्स ऑफिस पर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रभास की अगली फिल्म 'जान' है, जिसे राधा कृष्णा डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि साहो की असफलता के बाद प्रभास ने डायरेक्टर को रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव करने को कहा है.
डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक, तेलुगू ऑडियंस को साहो खास पसंद नहीं आई. लेकिन हिंदी मार्केट में फिल्म ने शानदार बिजनेस किया. अकेले हिंदी वर्जन में साहो ने 100 करोड़ कमाए. अभी प्रभास किसी बड़ी हिंदी फिल्म को करने की नहीं सोच रहे हैं. लेकिन एक्टर ने अपकमिंग रोमांटिक मूवी जान के डायरेक्टर से स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव करने को कहे हैं. ताकि ये मूवी हिंदी ऑडियंस को भी प्रभावित कर सके.
इस रोमांटिक मूवी में प्रभास एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग रोमांस करेंगे. कहा जा रहा है कि 20 दिनों की शूटिंग हो गई है. फिल्म में जरूरी बदलाव के बाद प्रभास एक बार फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म के लिए प्रभास को अपने बढ़े हुए वजन को कम करना होगा. इसके लिए वे कड़ा डाइट प्लान फॉलो करेंगे.
चर्चा है कि मूवी में प्रभास शर्टलेस होंगे. फिल्म जान की कहानी 1970 के एरा पर पर सेट होगी. बात करें साहो की तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 147 करोड़ कमाए हैं. मूवी में बाहुबली एक्टर के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आईं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.