scorecardresearch
 

सबा खान के बाद बिग बॉस 12 में दिखीं रोशमी बानिक करेंगी एक्टिंग डेब्यू!

बिग बॉस 12 के ज्यादातर कंटेस्टेंट की गाड़ी निकल पड़ी है. कॉमनर सबा खान एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. अब सबा खान के बाद बिग बॉस 12 में नजर आईं रोशमी बानिक के एक्टिंग डेब्यू की खबर है.

Advertisement
X
रोशमी बानिक
रोशमी बानिक

Advertisement

बिग बॉस 12 के ज्यादातर कंटेस्टेंट की गाड़ी निकल पड़ी है. दीपक ठाकुर, सबा खान, सोमी खान, शिवाशीष मिश्रा अपने करियर में बेहतर कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि पठान सिस्टर्स में से एक सबा खान एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. वे टीवी शो द्वारकाधीश 2 में सत्यभामा का रोल करेंगी. अब सबा खान के बाद बिग बॉस 12 में नजर आईं रोशमी बानिक के एक्टिंग डेब्यू की खबर है.

चर्चा है कि सीजन 12 में नजर आईं कॉमनर कंटेस्टेंट रोशमी बानिक वेब सीरीज में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ टीवी एक्टर आरव चौधरी कास्ट किए जाएंगे.  आरव चौधरी टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, महाभारत और फिल्म धूम, हाउसफुल 3 में नजर आए हैं. हालांकि अभी रोशमी की तरफ से डिजिटल डेब्यू को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

View this post on Instagram

She acts like summer, walks like rain! . . . . _________________________________ Designed by : @sneha_gogoi_eiluza 📸 : @suresh.gowda211 . . #funday #masti #milk #justforfun #tbt❤️ #instastyle #instamoment #pictureoftheday #postoftheday #photographs #fashionista #fashionable #ideas #haircolour #makeuplife #lipstick #eyemakeupideas #makeupbase #skintone

A post shared by Roshmi Banik (@roshmibanik) on

मालूम हो कि रोशमी बानिक का बिग बॉस में सफर जल्दी ही खत्म हो गया था. लेकिन कम समय में भी रोशमी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. रोशमी की जसलीन मथारू, शिवाशीष, श्रीसंत से अच्छी दोस्ती है. रोशमी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करती हैं.

दूसरी तरफ, रोशमी बानिक और सबा खान के अलावा रोमिल चौधरी के भी एक्टिंग डेब्यू करने की चर्चा है. खबर है कि रोमिल अपकमिंग शो ''पानी पुरी'' में नजर आ सकते हैं. इस शो में बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम लीड रोल में हैं. बता दें, रोमिल और दीपिका के बीच अच्छी नहीं पटती है.

Advertisement
Advertisement