scorecardresearch
 

हिट एंड रन मामले में बरी सलमान खान पर बोले कीर्ति आजाद- क्या हिरण चला रहा था गाड़ी?

सलमान खान का हिट एंड रन मामले में बरी होने का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अदालतों से जुड़े एक बिल पर बहस के दौरान कहा कि एक शख्स हिरण को मारने के लिए जेल जाता है.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद

Advertisement

सलमान खान का हिट एंड रन मामले में बरी होने का मुद्दा लोकसभा में भी गूंजा. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने अदालतों से जुड़े एक बिल पर बहस के दौरान कहा कि एक शख्स हिरण को मारने के लिए जेल जाता है. लेकिन किसी को अपनी कार से कुचलने के मामले में बरी हो जाता है. हमारे यहां ज्यूडि‍शि‍यल सिस्टम की यही हालत है.

क्या हिरण गाड़ी चला रहा था?
कीर्ति आजाद ने कहा , 'मैं जज की भी आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं उन फैसलों के बारे में बात कर रहा हूं जिसमें एक गरीब आदमी मर जाता है लेकिन उसके लिए कोई एक शब्द नहीं बोलता. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या हिरण गाड़ी चला रहा था?'

ज्यूडिशि‍यल सिस्टम में बदलाव की जरूरत
कीर्ति आजाद ने यह भी कहा कि जरूरत है कि हम अपने ज्यूडिशियल सिस्टम में बदलाव करने और उसके असर का दायरा बढ़ाने की है'. आगे आजाद ने यह भी कहा कि हमें अपने ज्यूडिशियल सिस्टम को सुधारने की जरूरत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि यदि आप कानून जानते हैं तो अच्छे वकील हैं, लेकिन जब आप जज को जानते हैं तो आप महान वकील होते हैं. इंडियन ज्यूडिशियल सर्विस को भी आईएएस और आईपीएस की तर्ज पर लाने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement