scorecardresearch
 

दबंग 3: सेट पर रज्जो की वापसी, सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक आया सामने

दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सोनाक्षी सिन्हा का लुक भी सामने आ गया है. दर्शकों को रज्जो का लुक निराश कर रहा है, क्योंकि सोनाक्षी के लुक में कुछ भी नया नहीं है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम)
सोनाक्षी सिन्हा (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

सलमान खान की मच अवेटेड मूवी दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मूवी की शूटिंग जारी है. फिल्म से सलमान खान के बाद अब लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी लुक सामने आ गया है. वैसे दर्शकों को रज्जो का लुक निराश ही कर रहा है, क्योंकि सोनाक्षी के लुक में कुछ भी नया नजर नहीं आ रहा है. सोनाक्षी का लुक दबंग फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों जैसा ही है.

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टा पर अपना लुक साझा करते हुए लिखा, ''रज्जो वापस आ गई है. दबंग से दबंग 3 तक, ये घर वापसी की तरह है. शूटिंग का पहला दिन, मुझे शुभकामनाएं दें. #DabanggGirl.'' तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा का बैक पोज देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है. सलमान खान संग फिर से स्क्रीन शेयर करने पर सोनाक्षी काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

RAJJO is back!!! From Dabangg, to Dabangg 3...Its homecoming. Day 1 of shoot for me today, wish me luck ❤️ #DabanggGirl

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सलमान ने सोनाक्षी को बॉलीवुड में लॉन्च किया है. खबरों के मुताबिक, दबंग 3 में सोनाक्षी को बेहद कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है. ऐसा कहानी की डिमांड को देखते हुए किया गया है.

तभी तो सोनाक्षी के लुक फोटो पर एक यूजर ने कमेंट भी किया कि कितने मिनट का रोल होगा आपका? वैसे फैंस सोनीक्षी की इस तस्वीर को खूबसूरत भी बता रहे हैं. दबंग 3 के अलावा सोनाक्षी सिन्हा कंलक में नजर आएंगी.

कलंक इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है. वहीं दबंग 3 की बात करें तो मूवी को 2019 के आखिरी महीने में रिलीज किया जाएगा. दबंग 3 को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है जबकि अरबाज खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फैंस को चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान को फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement