scorecardresearch
 

'संजू' की बंपर कमाई, अब संजय दत्त पर वेब सीरीज बनाने की होड़

फिल्म संजू के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद एक्टर की जिंदगी वेब सीरीज के जरिए दिखाने की प्लानिंग है.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. उतार-चढ़ाव से भरी एक्टर की जिंदगी को 3 घंटे में समेटना मुश्किल था. इसलिए उनके जेल और ड्रग्स के फेज को ही मूवी में दिखाया गया. ताजा अपडेट है कि अब संजय दत्त की जिंदगी पर वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग है.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ''इंटरनेशनल डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस को उनकी जिंदगी पर वेब सीरीज बनाने का ऑफर दिया है. ये वेब सीरीज बायोपिक 3 पार्ट्स में बनाई जाएगी.''

संजय दत्त की बहन ने देखी संजू, पसंद नहीं आए ये 2 किरदार

सूत्रों का कहना है कि फिल्म संजू के जरिए लोगों को संजय दत्त की जिंदगी की झलक देखने को मिली. वेब सीरीज का आइडिया एक्टर की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने का है.''

Advertisement

sanjaybaba😚 #sanjayduttfans #oldisgold #bollywood #king #hdpic #baba #dutt #sanjaybaba😚 #sanjayduttfans #babà #King #myfavorite #bollywood #actor #sanjaydutt #lovehim #gentleman #moustache #menlooks #loveit #tattoo #menstyle #gentlemen #rich #lifestyleblogger #mumbai #blogger #biggestfan #india #glamour #beards #hdpic #bollywoodstyles

A post shared by Sanjay dutt Real FAN'S (@sanjay_dutt_) on

दूसरी तरफ रामगोपाल वर्मा संजय पर दूसरी बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा- संजू: दि रियल स्टोरी. रिपोर्ट के मुताबिक, ''रामगोपाल की फिल्म में सिर्फ संजय दत्त के AK-56 राइफल रखने पर फोकस होगा. फिल्म में अंदर की बातों का खुलासा किया जाएगा. जैसे कि किसने दत्त फैमिली को धमकी दी, किसने उन्हें राइफल रखने के लिए उकसाया, कैसे उन्हें हथियार डिलीवर हुए और कैसे उन्हें नष्ट किया गया.''

राम गोपाल वर्मा की संजू पर नम्रता दत्त बोलीं- क्यों दोबारा तकलीफ देना चाहते हो?

वैसे रामगोपाल वर्मा का ये आइडिया उनकी बहन नम्रता दत्त को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा, ''इसके लिए रामगोपाल वर्मा को संजय दत्त की सहमति लेनी होगी. अगर संजय इसके लिए हां कह देते हैं तो भला किसी को भी क्या दिक्कत होगी. उनकी फिल्में बहुत डार्क होती हैं. क्यों सिर्फ संजय दत्त के जीवन पर ही एक के बाद एक फिल्में बनें. क्यों हम लोगों को वो फिर से गहरे दर्द में ले जाना चाहते हैं.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement