कंगना रनोट की फिल्म 'रंगून' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इसे लेकर शेखर सुमन ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर कंगना रनोट पर निशाना साधा था.
शेखर सुमन ने माना कंगना उनके बेटे अध्ययन पर करती थी काला जादू
बॉलीवुड हिस्ट्री में इस वॉर के लिए याद रखी जाएगी कंगना-रितिक की जोड़ी
शेखर ने कंगना को 'कोकैन एक्ट्रेस' कहा था. उन्होंने लिखा था, 'एक कोकैन एक्ट्रेस अपने ऐसे स्टारडम के बोझ लादे चल रही थी, जो कि असल में था ही नहीं. अब वो अपने मुंह के बल गिर गई है.'
One cocained actress was carrying the burden of her non existent stardom.She has fallen flat on her face n how.Guess this is poetic justice.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 27, 2017
शेखर सुमन के बाद अब उनके बेटे अध्ययन सुमन ने भी कंगना पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि उन्हें जो ट्रोलर्स डिस्टर्ब कर रहे हैं, उन्हें अपना समय और पैसा एक फिल्म के लिए बचाना चाहिए और टाइटैनिक को डूबने से बचाना चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि उनका इशारा कंगना की फिल्म 'रंगून' की तरफ है.
Advice ! pic.twitter.com/fySUo22XZD
— adhyayen suman (@AdhyayanSsuman) March 1, 2017
All my well wishers. thank you for ur support ! Haters thank u for ur hate.This is exactly what the world needs right now ! (Sarcastic) pic.twitter.com/jmUA7KdAre
— adhyayen suman (@AdhyayanSsuman) March 2, 2017
बता दें कि 24 फरवरी को रिलीज हुई 'रंगून' ने पांच दिन में 17 करोड़ रुपये की ही कमाई की है.