scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के नए शो पर शाहरुख, करीना के अलावा विराट कोहली और सायना नेहवाल

कपिल शर्मा के नए शो के लिए शाहरुख खान के बाद अब प्रोमो शूट के लिए करीना कपूर और अर्जुन कपूर का नाम सामने आया है. इन दिग्गजों के अलावा शो के वेलक‍म प्रोमो में विराट कोहली और सायना नेहवाल भी नजर आएंगी.

Advertisement
X

Advertisement

कपिल शर्मा के नए शो के पहले एपिसोड के लिए शाहरुख खान के शिरकत करने की खबरों के बाद अब लेटैस्ट अपडेट यह है कि इस शो के लिए करीना कपूर और अर्जुन कपूर पहला प्रोमो शूट करने वाले स्टार्स बन गए हैं.

करीना कपूर और अर्जुन कपूर कपिल के इस नए शो पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'की एंड का' को प्रमोट करते नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख इस मंच पर अपनी फिल्म 'फैन' का प्रमोशन करेंगे. लेकिन करीना और अर्जुन का इस शो के पहले प्रोमो के लिए शूट किया गया है. 'मुंबई मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के इस साल मार्च अंत तक या अप्रेल की शुरुआत में ऑन एयर होने की उम्मीद है. इसके अलावा शो का प्रमोशन फरवरी अंत में शुरू होगा लेकिन कहा जा रहा है कि प्रोमो में कपिल को शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि चैनल नहीं चाहता कि इस शो में कपिल के नए अवतार से पहले परदा उठे. इस शो के सोनी चैनल पर टेलिकास्ट होने की खबरें हैं.

Advertisement

करीना और अर्जुन के अलावा इस शो के लिए विराट कोहली और सायना नेहवाल का नाम भी गेस्टलिस्ट में शुमार है. यह सभी दिग्गज शो के वेलकम प्रोमो के लिए शूट करेंगे. 1 मार्च को इस शो की भव्य घोषणा करने की चर्चा है. इस बार भी कपिल उनके कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के को स्टार्स की टीम के साथ नजर आएंगे. जिनमें सुनिल ग्रोवर, कीकू शारदा, नवजोत सिंह सिद्धू, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती शामिल हैं. कपि‍ल ने अपनी इस टीम के साथ एक शानदार तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.

Advertisement
Advertisement