सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंड्स्ट्री में नेपोटिज्म पर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. हर कोई इसी पर बात कर रहा है. अब बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि सुशांत की मौत के मुद्दे को पार्लियामेंट तक लेकर जाएंगे.
दबाव में ना आए मुंबई पुलिस
निशिकांत दुबे ने वीडियो शेयर कहा- 'मुंबई पुलिस जो सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की इंवेस्टिगेशन कर रही हैं, उनसे आग्रह है कि दबाव में ना आए. क्योंकि दबाव में आएंगे तो जैसा कि मैंने कहा है कि इसकी न्यायिक जांच भी होगी. इसकी सीबाआई जांच भी होगी, इसकी एनआईए से भी जांच होगी. और जो भी इसके पीछे हैं जिसने भी सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है उनमें से कोई भी छूटेगा नहीं.'
'अभी जो आने वाला पार्लियामेंट का मानसून सेशन है, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं निश्चित तौर पर इस मुद्दे को उठाउंगा. और छोटे शहरों के बच्चे जिनको ये माफिया, अदृश्य ताकतें पीछा कर रही हैं उनको सलाखों के पीछे कैसे ले जाएंगे, इस मुद्दे को उठाऊंगा. मेरा प्रधानमंत्री जी पर पूरा विश्वास है. जिस तरह उन्होंने ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों पर प्रहार किया है उनका अंतिम प्रहार मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर होगा. और वो दिन दूर नहीं होगा जब छोटे शहरों के बच्चे पूर्वांचल के बच्चे, नॉर्थ इंडिया में ही कोई फिल्म इंडस्ट्री चलेगी,बढ़ेगी. और हमारा कलाकार बच्चे नाम कमा पाएंगे.'
पार्लियामेंट के आने वाले सत्र में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के कारक लोगों का होगा पर्दाफ़ाश ।मुम्बई के चकाचौंध भरी फ़िल्मी दुनिया के अन्दर मौजूद माफिया,सिंडिकेट होगा सलाख़ों के अन्दर @ManojTiwariMP @ravikishann @vivekoberoi @Payal_Rohatgi @UdayMahurkar pic.twitter.com/fLdi1AHI0f
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 18, 2020
पत्नी दीपिका को पीठ पर बैठाकर शोएब ने मारे पुशअप्स, वर्कआउट वीडियो वायरल
जब करण ने जया से पूछा था, क्या ऐश्वर्या हैं आइडियल मिसेज अभिषेक बच्चन?
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- पार्लियामेंट के आने वाले सत्र में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के कारक लोगों का होगा पर्दाफ़ाश. मुंबई के चकाचौंध भरी फ़िल्मी दुनिया के अन्दर मौजूद माफिया, सिंडिकेट होगा सलाख़ों के अन्दर. इसी के साथ इस ट्वीट में उन्होंने मनोज तिवारी, रविकिशन, विवेक ओबेरॉय, पायल रोहतगी को टैग किया.
मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वो पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे.