कंगना रनोट की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' सुपरहिट साबित हुई है. कंगना के रोल की बॉलीवुड ने काफी सराहना की है. बिग बी जैसे बड़े स्टार्स ने प्रशंसा चिठ्ठियां लिखते हैं. पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस की इमेज का मेकओवर हुआ है, तो वो कंगना हैं. आइए जानते हैं कंगना के दिल की कुछ खास बातें, वो बॉलीवुड से अपना रिश्ता कैसा मानती हैं और अपने रोल्स को कितना चैलेंजिंग समझती हैं.
1. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में दत्तो का रोल काफी चैलेंजिंग था. तनु को तो दर्शकों ने पहले भी देखा था. उसकी बेफिक्री और बिंदास इमेज से सब वाकिफ थे. लेकिन दत्तो एक सिंपल हरियाणवी लड़की है. वो मेकअप तक नहीं करती है. बन्नो गाने के हिसाब से वो एक देहातन है. पर मुझे तनु के साथ साथ दत्तो भी उतनी ही पसंद है.
2. दर्शकों ने पहले रानी (क्वीन में) के किरदार को काफी पसंद किया. फिर दत्तो भी सबको खूब भाई. इससे मुझे पता चला कि लोग रॉ और नेचुरल किरदार देखना चाहते हैं. कुछ ऐसा जिससे वो अपनी निजी जिंदगी को जोड़कर देख सकें.
3. 18 साल की उम्र में 'गैंगस्टर' से सिनेमा जगत में एंट्री, फिर 2008 में 'फैशन' के लिए अवॉर्ड, फिर 2014 में 'क्वीन' के लिए अवॉर्ड, और अब 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को 100 करोड़ के क्लब में पहुंचाना यह सफर आसान नहीं था. लेकिन कंगना को अब पिक्चर हिट कराने के लिए किसी सुपरहिट को-एक्टर की जरूरत नहीं है. उन्हें इंडस्ट्री में किसी मेल एक्टर से इंसेक्युरिटी नहीं है.
4. कंगना मानती हैं कि किसी जमाने में बॉलीवुड में लड़कियों के बहुत लिमिटेड किरदार होते थे. लेकिन जमाना भी बदल रहा है. लड़कियां अब इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं, जर्नलिस्ट हैं. वो समाज में बाहर निकल रही हैं, मतलब सिनेमा में भी नई कहानियों को जगह मिल रही है.
5. कंगना अपनी सफलता के 3 मंत्र मानती हैं, किसी रोल को पकड़ने के लिए उसकी फीजिकल अपीयरेंस देखना, उसकी बॉडी लैंग्वेज पर काम करना, और उसकी वर्तमान स्थिति को समझना. कंगना मानती हैं कि एक रोल आपकी जिंदगी का एक हिस्सा ले जाता है और फिर वो आपको वापस नहीं मिलता. जैस 'फैशन' करने के बाद वो 'डर्टी पिक्चर' नहीं कर सकती थीं.
6. कंगना खुद को मधुबाला की बहुत बड़ी फैन बताती हैं. अगर मौका मिलता, तो उनके साथ वो किसी फिल्म में स्क्रीन भी शेयर करतीं. कंगना के अनुसार मधुबाला बेहद खूबसूरत और मासूम थीं.
7. अंग्रेजी सीखने के साथ-साथ कंगना अपने एक्सेंट पर भी काम कर रही हैं. बिना हिचकिचाते और शरमाते हुए वो बताती हैं कि वो एक बड़ी ऑडियंस के साथ कम्यूनिकेट करना चाहती हैं. पहले जब वो कहीं विदेश जाती थीं, तो किसी से ठीक से पानी भी नहीं मांग पाती थीं.
8. जब कंगना से पूछा गया कि अगर उनके जैसी ही उनकी कोई बेटी हो तो वो क्या करेंगी, तो इस पर कंगना ने हंसते हुए जवाब दिया कि वो संन्यास ले लेंगी.
9. इंडस्ट्री के मेल स्टार्स भी उनके साथ काम करने से पहले अब कई बार सोचते हैं. सबको डर है कि कंगना फिल्म में कहीं उनका रोल न खा जाएं. कंगना इरफान खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. वहां इरफान ने उनसे कहा कि एक म्यान में 2 तलवारें कैसे रहेंगी? इस बात को कंगना ने अपने लिए एक कॉम्प्लीमेंट समझा कि इरफान उन्हें अपना प्रतिद्वंदी मानते हैं.
10. फिल्मों के अलावा कंगना एक कोर्स कर खेती सीखना भी चाहती हैं. वो गाजर जैसी तमाम चीजें उगाना चाहती हैं.