धर्म के नाम पर होने वाली धोखधड़ी को बेनकाब करने वाली फिल्म 'पीके' को बिहार में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह घोषणा गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की.
उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी आमिर खान स्टारर 'पीके' को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है. हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने का दावा किया है.
मांझी ने कहा कि यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह के बाद लिया गया है. मांझी ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया को बताया, 'हमारे नेता नीतीश कुमार ने 'पीके' को टैक्स फ्री करने की सलाह दी है. हमने इसे कर टैक्स फ्री करने का फैसला किया है, ताकि धर्म के नाम पर जारी अंधविश्वास और छल को बेनकाब करने वाली इस फिल्म को गरीब से गरीब लोग भी देख सकें.'
मांझी ने 'पीके' देखने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार ने बुधवार को 'पीके' देखी और इसकी तारीफ की. अब मैं भी 'पीके' देखना चाहूंगा'.इससे पहले नीतीश कुमार ने 'पीके' को 10 में से 10 अंक देते हुए कहा कि यह फिल्म न केवल मनोरंजक है बल्कि इससे जागरूकता भी आएगी. उन्होंने कहा कि यह समाज में सकारात्मक संदेश देती है.
नीतीश ने 'पीके' का विरोध करने वालों को ढोंगी करार दिया.
इनपुट: IANS