अभिनेता-निर्देशक जॉन अब्राहम ने कहा कि वह एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगे. उनकी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' शुक्रवार को रिलीज हुई. जॉन ने आयुष्मान की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' में उनके साथ काम किया था, जो 'फोर्स' स्टार जॉन द्वारा अभिनीत थी.
वहीं आयुष्मान ने ट्विटर पर 43 साल के अभिनेता की सरहाना की, यह फिल्म निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित थी.
'दम लगा के हईशा' के अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा , 'हमने हैंडसम लगने के साथ रॉकी की तरह लड़ाई की. जॉन अब्राहम आप 'रॉकी हैंडसम' में अद्भुत है. जरूर देखें.'
Thanks @ayushmannk . Would love to make a film with you again soon :) https://t.co/YRcM5E3tTs
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 25, 2016
जॉन ने 31 साल के अभिनेता का आभार व्यक्त किया और शेयर किया कि वह एक बार फिर उनके साथ काम करना पसंद करेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आयुष्मान धन्यवाद. आपके साथ जल्द फिल्म बनाना पसंद करूंगा.'
शूजित सिरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'विक्की डोनर' 2012 में रिलीज हुई. इसमें यामी गौतम और अनु कपूर भी प्रमुख भूमिका में थे. वर्तमान में आयुष्मान 'मनमर्जियां' के साथ व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं. इसके अलावा, वह परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' में भी दिखाई देंगी.
दूसरी ओर जॉन अगली फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता ताहिर राज भसीन भी प्रमुख भूमिका में हैं.