आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हॉलीवुड का रुख करती नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा तो हॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ ही चुकी हैं, अब दूसरा नंबर दीपिका पादुकोण का है.
हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ आने वाली फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' से एंट्री करेंगी. अब जो खबर सामने आ रही है वह यह है कि दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड सुपर स्टार ब्रैड पिट के अपोजिट फिल्म साइन की है.
एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक दीपिका ने ब्रैड पिट के अपोजिट फिल्म साइन की है, जिसमें ब्रैड पिट लीड रोल में होंगे.
हालांकि आजकल दीपिका एक्टर विन डीजल के साथ अपनी हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दीपिका ने इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है.
#Family#Love#Dinner#Desert #XXX3#VinDiesel @Deejaycar @DonnieYenCT @tonyjaaofficial #KrisWu @@ninadobrev @RubyRose pic.twitter.com/qu7BT1diA6
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) February 22, 2016
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैंडर केज' के डायरेक्टर डी. जे. क्रुसो, रूबी रोज, विन डीजल , नीना डोबरेव, थाई एक्टर टोनी जा और क्रिस वू के साथ नजर आ रही हैं.
डी. जे. क्रुसो द्वारा निर्देशित फिल्म की आधिकारिक रिलीज तारीख तय नहीं की गई है.