scorecardresearch
 

हम साथ-साथ हैं की क्रू मेंबर का आरोप-'मेरे सामने कपड़े उतारने लगे थे आलोक नाथ

इससे पहले विनते ने आलोक नाथ पर शराब में नशीली दवा देकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. मामला काफी पुराना है.

Advertisement
X
आलोक नाथ (इंडिया टुडे आर्काइव)
आलोक नाथ (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

एक्टर आलोक नाथ पर शो 'तारा' की राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा के रेप के आरोप के बाद अब 'हम साथ साथ हैं' की क्रू मेंबर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

मिड डे की खबर के मुताबिक,"क्रू मेंबर ने बताया कि ये हम साथ साथ हैं के आखिरी शेड्यूल की घटना है. हम एक रात के सीन के लिए शूटिंग कर रहे थे. मैंने आलोक को चेंज करने के लिए हाथ में कॉस्ट्यूम दिए. वो मेरे सामने कपड़े उतारने लगे. जब मैंने कमरे से भागने की कोशिश की तो आलोक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की.''

उन्होंने कहा, ''मैं पूरी घटना फिल्म के निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या को बताना चाहती थी लेकिन मैं बहुत डर गई थी और नहीं बता सकी. मैं  सदमे में थी. आलोक के खिलाफ कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.  उन्होंने कहा कि आलोक सूरज बड़जात्या के बहुत करीब था. मुझे यकीन था कि वो बुरा मान जाएंगे.' सनसनीखेज आरोपों से घिरे आलोक नाथ की तबीयत बिगड़ गई है. उनके वकील ने इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

बता दें कि विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिख एक्टर पर संगीन आरोप लगाए.

विनता ने सुनाई थी आपबीती

विनता ने कहा, ''उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया. मैं 1994 में टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी. वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे. लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा.''

विनता ने बताया कि एक बार वह आलोक नाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई. वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकलीं. ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. रास्ते में उस शख्स ने गाड़ी रोकी, जो खुद चला रहा था और कहा कि मैं उनकी गाड़ी में बैठ जाऊं, मुझे घर छोड़ देगा. मैं उस पर भरोसा करके गाड़ी में बैठ गई. नंदा ने कहा, "इसके बाद मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई. अगले दिन जब दोपहर को मैं उठी, तो मैं काफी दर्द में थी. मेरे साथ सिर्फ दुष्कर्म ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर मेरे साथ नृशंस व्यवहार किया गया था."

Advertisement

आलोक नाथ ने सफाई में क्या कहा?

हालांकि आलोक नाथ ने विवाद बढ़ता देख अपनी सफाई पेश की. मंगलवार को उन्होंने कहा, "वो (विनता) जो कुछ भी बोल रही हैं उनका व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. मैं ना इस मामले को स्वीकारता हूं, ना ही इससे मना करता हूं. लोगों का काम तो बातें करना है. मैं यहां अपनी सफाई नहीं देने जा रहा हूं. किसी भी ऐसे मामले में सिर्फ एक आदमी इन्वॉल्व नहीं होता है. वे आगे इस पर और बात करेंगे. इस समय मैं चुप ही रहना चाहूंगा. अभी-अभी इस मामले को पढ़ा है और वे ज्यादा क्लीयर नहीं हैं."

Advertisement
Advertisement