scorecardresearch
 

यामी गौतम से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे पुलकित सम्राट

पुलकित सम्राट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब पुलकित के एक्ट्रेस कृति के साथ रिलेशशिप की खबरें चर्चा में हैं.

Advertisement
X
पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट

Advertisement

फुकरे फेम पुलकित सम्राट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से अलग होने के बाद वो एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ रिलेशनशिप में रहे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. उनका ब्रेकअप खूब सुर्खियों में रहा. अब पुलकित के किसी और एक्ट्रेस के साथ रिलेशशिप की खबरें चर्चा में हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, परिवार के दबाव के कारण पुलकित यामी से अलग हो गए थे. लेकिन अब उनकी लाइफ में एक एक्ट्रेस ने एंट्री की है. खबर है कि पुलकित एक्ट्रेस कृति खरबंदा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. पुलकित के बर्थडे पर कृति ने चेन्नई जाकर उन्हें सरप्राइज भी दिया था. यहां तक कि कृति अब पुलकित के पर्सनल ट्रेनर समीर हंसारी से ट्रेनिंग ले रही हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलकित भी इस बारे में बात करने से बचते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि दोनों ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में साथ काम किया था. अब पुलकित-कृति फिर एक साथ नजर आने वाले हैं. वो डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती  में नजर आने वाली हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू हो गई है. यह फिल्म मल्टीस्टारर है.

View this post on Instagram

London Mornings. Pagalpanti Mornings. 💪 💪 #consistencyiskey #lageyraho @sameerhansari Pic: @kriti.kharbanda shukriya 🤪🤘

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

View this post on Instagram

Happy B’Day Rocky!! This guy’s the lifeline!! @rockysoni2668 🤘💪 BYW, that box is full of chocolates! And he’s finished it all alone! 🥳👻

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

View this post on Instagram

Mr Lova Lova tere haathon ka jaadu!! @aalimhakim #goodhairday

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

View this post on Instagram

Teleporting Vibes! #travel

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat) on

फिल्म में पुलकित-कृति के अलावा उर्वशी रौतेला, जॉन अब्राहम, इलियाना डि क्रूज, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, कुमार मनघट और अभिषेक पाठक ने कर रहे हैं. फिल्म की र‍िलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement