scorecardresearch
 

करण जौहर संग हुई तकरार पर बोले अजय, सब अपने काम के लिए लड़ते हैं, लेकिन दुश्मनी नहीं है

अजय देवगन का करण जौहर और यशराज बैनर संग कभी फिल्म क्लैश को लेकर विवाद हुआ था. तब उनके तनाव को खूब हवा मिली थी. हालांकि अब दोनों के साथ अजय के रिश्ते अच्छे हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन-करण जौहर
अजय देवगन-करण जौहर

Advertisement

अजय देवगन का डायरेक्टर करण जौहर और यशराज बैनर संग कभी फिल्म क्लैश को लेकर विवाद हुआ था. ऐ दिल है मुश्किल का शिवाय और जब तक है जान का सन ऑफ सरदार संग क्लैश हुआ था. दोनों ही मौकों पर अजय अपनी फिल्म की रिलीज से पीछे नहीं हटे थे. तब करण जौहर और यशराज बैनर संग उनके तनाव को खूब हवा मिली थी. हालांकि अब दोनों के साथ अजय के रिश्ते अच्छे हैं.

करण जौहर संग कैसे हैं अजय के रिश्ते?

एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर अजय देवगन ने यशराज बैनर और करण जौहर संग अपने रिश्तों पर कहा- ''कभी रिश्ते खराब नहीं हुए थे. सब अपनी फिल्म और काम के लिए स्टैंड लेते हैं. जिसे जो सही लगता है वो करता है. लेकिन फिर जब कभी मिलते हैं तो अपने-अपने मामले सुलझा लेते हैं. मैं समझता हूं कि आप अपने काम के लिए लड़ोगे और मैं अपने काम के लिए. इसमें कई बार डिफरेंस भी आता है.''

Advertisement

''लेकिन ऐसा नहीं है कि हम जिंदगी में कभी बात नहीं करेंगे. हम सभी एक ही इंडस्ट्री से जुड़े हैं. सबसे अच्छी बात है कि उसे सेटल कर आगे बढ़ो. झगड़े जितने भी हो लेकिन मुश्किल के वक्त में सभी साथ आ जाते हैं. हमारे सेट पर ईद और दिवाली सब साथ में मनाते हैं. हमारी इंडस्ट्री ने कभी भेदभाव नहीं रखा.''

वहीं काजोल ने कहा- ''मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. हमारी बहुत ही छोटी इंडस्ट्री है. हम अक्सर ही एक-दूसरे से टकराते रहते हैं.'' बता दें, अजय देवगन और करण जौहर के विवाद की वजह से काजोल के भी डायरेक्टर संग रिश्तों में तनावा आया था. लेकिन अब तीनों के बीच रिश्ते बेहतर हैं.

Advertisement
Advertisement