scorecardresearch
 

कैसा हो देश का सिस्टम? क्र‍िकेट की भाषा में अक्षय कुमार ने समझाया

अक्षय कुमार ने इवेंट में अपनी फिल्मों से लेकर राष्ट्रवाद और पीएम मोदी के इंटरव्यू तक पर चर्चा की. उनसे राष्ट्रवाद और पॉलिटिकल मुद्दों को लेकर भी बातचीत की गई.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

एजेंडा आजतक 2019 में बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शिरकत की.  'सबसे बड़ा खिलाड़ी' नाम के इस सेशन को श्वेता सिंह ने मॉडरेट किया. अक्षय कुमार ने इस इवेंट में अपनी फिल्मों से लेकर पीएम मोदी के इंटरव्यू तक पर चर्चा की. उनसे राष्ट्रवाद और पॉलिटिकल मुद्दों को लेकर भी बातचीत की गई.

उन्होंने भारत के पॉलिटिकल सिस्टम के बारे में बात करते हुए कहा कि मान लीजिए हमारे क्रिकेट कप्तान है, उदाहरण के तौर पर विराट कोहली हैं, वो टॉस के लिए जाते हैं, वे टॉस जीतते हैं. उन्होंने अपनी टीम से डिस्कस किया होगा कि टॉस जीतने पर क्या करना है. 6 खिलाड़ी कहते हैं कि फील्डिंग लेनी चाहिए, 4 खिलाड़ी कहते हैं कि बैटिंग लेनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अब 6 खिलाड़ी ज्यादा संख्या में थे तो कप्तान फील्डिंग ले लेता है और विपक्षी टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लग जाती है तो फिर वो 4 खिलाड़ी आलोचना करेंगे कि कैसा कप्तान है, बोला था बैटिंग लेने को. लेकिन ये सही तरीका नहीं है. आपको अपने लीडर का आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए. उन्हें फॉलो करना चाहिए कि हम आपका साथ देंगे तो बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि आखिर में तो चुना आप लोगों ने ही है तो आपको उनका साथ निभाना चाहिए.

Advertisement

अक्षय ने की अपनी फिल्मों के बारे में बात

अक्षय ने इसके अलावा अपने चिर-परिचित अंदाज में अपनी ही फिल्मों को लेकर जोक किया. उन्होंने हंसते हुए कहा मैं अपनी कई पुरानी फिल्में देखता हूं. ये बेहद जरुरी है क्योंकि इससे मैं सीखता हूं कि मुझे एक्टिंग कैसे नहीं करनी है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल मैं अपने अनुभवों से सीखता रहता हूं. मैं इस मकाम तक गलतियों से सीख कर ही पहुंचा हूं. आज भी मैं सीख ही रहा हूं.

Advertisement
Advertisement