scorecardresearch
 

GOT को सॉफ्ट पोर्न और अपनी वेब सीरीज के किसिंग को यूं श्वेता तिवारी ने बताया सही

श्वेता तिवारी ने कहा कि वेब सीरीज देखने के लिए आपको एक विशेष जगह पर जाकर एक निश्चित रकम चुकानी पड़ती है. आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होने की जरूरत है और आपको इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today)
श्वेता तिवारी (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today)

Advertisement

भारतीय दर्शकों के पास अब मनोरंजन का एक और नया साधन है और ये है वेब सीरीज. दर्शक मनोरंजन के लिए बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के अलावा अब अपने मोबाइल पर भी निर्भर कर रहे हैं. मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज और इस पर परोसे जाने वाले कंटेंट को लेकर एजेंडा आज तक के मंच पर बातचीत की.

मॉड्रेटर अमित त्यागी से बातचीत के दौरान श्वेता तिवारी ने अपनी वेब सीरीज में दिखाए गए किसिंग सीन्स के बारे में बताया कि उनकी बेटी ने ये वेब सीरीज अप्रूव की थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मां ये सब जूली के टाइम से चला आ रहा है, आपको बिलकुल ये वेब सीरीज करनी चाहिए.

वेबसीरीज के बोल्ड कंटेंट पर बोलीं श्वेता

Advertisement

वहीं उन्होंने मशहूर वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स को सॉफ्ट पोर्न कहा. उन्होंने कहा, "वेब सीरीज देखने के लिए आपको एक विशेष जगह पर जाकर एक निश्चित रकम चुकानी पड़ती है. आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होने की जरूरत है और नेटबैंकिंग होने की जरूरत है. ये सब आम बच्चे नहीं देख सकते हैं. लेकिन नेट पर इतना कॉन्टेंट है कि अगर आप रीप्रोडक्शन भी डालते हैं तो बहुत कुछ खुल जाता है जिससे हमें ज्यादा तकलीफ होनी चाहिए."

श्वेता ने कहा, "आप इंटरनेट छोड़ नहीं सकते हैं तो वेब सीरीज के पीछे क्यों?" गेम ऑफ थ्रोन्स के बारे में कहा कि हम भारतीय तो फिर भी बहुत डिसेंट हैं. आप देखिए गेम ऑफ थ्रोन्स. किसी ने कहा कि आप गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं देखते? आपको तो डूब मरना चाहिए. गेम ऑफ थ्रोन्स देखने वाले कहते हैं कि हम गेम ऑफ थ्रोन्स देखते हैं और पहले दिन से इसे फॉलो कर रहे हैं."

गेम ऑफ थ्रोन्स को कहा सॉफ्ट पोर्न

श्वेता ने कहा, "गेम ऑफ थ्रोन्स क्या है? भईया सॉफ्ट पोर्न है. लोग कहते हैं कि छी तुमने गेम ऑफ थ्रोन्स नहीं देखा है. तुम्हारा स्टैंडर्ड क्या है? तुम स्कूल गए हो? पढ़ाई वगैरह की है क्या तुमने?" श्वेता ने कहा कि इसमें भी आपको शर्म आनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement